Sonbhadra News: नशा मुक्ति व जागरूकता शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों में बांटी गईं दवाइयां.
Sonbhadra News: नशा मुक्ति व जागरूकता शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों में बांटी गईं दवाइयां.
12:00 AM, May 27, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।
सोनभद्र।
नगर पंचायत के वार्ड 13 दीनदयाल नगर बस्ती में संकल्प नशा मुक्ति व स्वास्थ्य सेवा केंद्र एनटीपीसी द्वारा जागरूकता शिविर लगाकर सैकड़ो लोगो का मुफ्त बीपी जांच व सामान्य बीमारियो का दवा वितरण कर नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया । जागरूकता शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी ने उपस्थित होकर संकल्प हास्पिटल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार व समाज को बुरी तरह प्रभावित व बर्बाद करता है और इसे हम सब को मिलकर हराना है। साथ ही जागरूकता शिविर में पहुंची जनता को संकल्प हास्पिटल की सेवाओ का लाभ लेने हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष ओबरा ने प्रेरित किया और कहा कि चोपन मे खुले संकल्प हास्पिटल का लाभ हमारे ओबरा की जनता को ज्यादा से ज्यादा मिले।
विज्ञापन
इसके लिए हम अपने सभासद गणो के माध्यम से पुरे नगर को जागरूक करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके। संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र क्षेत्र में जन स्वास्थ्य और सामाजिक पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस केंद्र का संचालन सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च(svar) द्वारा किया जा रहा है। जो नशा मुक्ति स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रियता से कार्यरत है। 15 बिस्तरों वाले इस केंद्र में शारीरिक मानसिक और सामाजिक पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की गई है। टीम केवल केंद्र तक सीमित नहीं है बल्कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करते हुए अपने केंद्र से जोड़ने का प्रयास निरंतर कर रही है। जागरूकता शिविर में स्थानीय सभासद अजीत नें भी संकल्प हास्पिटल के प्रयास की सराहना की।