मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news during ravana combustion sparks came out of the effigy in the crowd six people injured admitted to hindalco hospital

Sonbhadra News: रावण दहन के दौरान पुतले से निकली चिंगारी भीड़ में गिरी, छह लोग हुए घायल, हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती.

पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट स्थित हिंडालको के रामलीला मैदान में रावण दहन के दौरान एक हादसा हो गया। रावण के पुतले से निकली चिंगारी और आतिशबाजी भीड़ पर गिर गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। लापरवाही बनी हादसे की वजह।

sonbhadra

1:02 PM, Oct 3, 2025

Share:

Sonbhadra News: रावण दहन के दौरान पुतले से निकली चिंगारी भीड़ में गिरी, छह लोग हुए घायल, हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती.
logo

घायलों का हिंडाल्को अस्पताल में चल रहा है इलाज।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

पिपरी थाना क्षेत्र के रेनूकूट में स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार रात्रि निकली चिंगारी ने छह लोग गंभीर रूप से घायल कर दिया। अफरा-तफरी के माहौल के बीच सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हिंडाल्को अस्पताल स्थानीय में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना के सम्बंध के आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

Img

बता दे कि रेनूकूट स्थित हिंडाल्को कम्पनी के रामलीला मैदान में गुरुवार रात्रि रावण दहन कार्यक्रम का आयोजित किया गया था, रावण दहन के बाद उसमें से निकली आतिशबाजी आकाश की ओर जाने के बजाय हज़ारों लोगों की भीड़ पर गिर गईं, आतिशबाजी गिरने से चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में करीब छह लोग घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को आसपास कें लोगों ने हिंडाल्को परियोजना अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मरहम पट्टी की गई और उपचार जारी है।

Img

बताया जाता है कि घायलों में विनय गुप्ता (38वर्ष) निवासी रेनूकूट, का बांया कंधा झुलस गया, विनोद कुमार पांडेय (35 वर्ष) जो कि हिंडाल्को के न्यू कोल्ड ईस्ट प्लांट में काम करते हैं, उनके कंधे के पीछेबर्न हुआ, वहीं पद्मिनी होटल रेनूकूट निवासी जयचंद (37 वर्ष) के बांए पैर में बर्न है और एक अन्य महिला चुन्नी देवी निवासी रेनूकूट सोनभद्र के दाहिने पैर में जल गया है।

विज्ञापन

Img

सभी को हिंडाल्को अस्पताल लाया गया और उपचार किया गया, वहीं घायलों में दो बच्चे भी शामिल थे जिन्हें उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद रावण दहन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गौरतलब हो कि रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हिंडालको रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के समापन के मौके पर किया गया था।

Img

स्थानीय लोगों कहना है कि रावण दहन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे। जिससे यह हादसा हो गया। रावण के पुतले में आग लगाने के बाद आतिशबाजी आसमान की ओर जाने के बजाय भीड़ पर जा गिरी। स्थानीय लोगों कहना है कि वह किसी तरह स्थानीय लोगों के प्रयास से अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें उपचार मिल सका ना तो पुलिस और ना ही कंपनी प्रशासन ने उनकी मदद की।

Img

इस बारे में पिपरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय का कहना है कि सभी घायल सुरक्षित हैं। जिनका उपचार अस्पताल में हुआ है, घटना मामूली है जिसमे कुछ लोग झुलसे हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.