मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news during the sterilization camp the arrangements were seen to be disorganized women did not get basic facilities in the cold family members were also worried

Sonbhadra News: नसबंदी शिविर के दौरान दिखी व्यवस्था अव्यवस्थित, ठंड में नहीं मिली महिलाओ को बुनियादी सुविधाएं, परिजन भी परेशान.

चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नसबंदी शिविर के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली सामने आई है। नसबंदी ऑपरेशन के लिए आई लगभग 200 महिलाओं को ठंड में बेड और अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलीं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

dmsonbhadra

7:13 PM, Dec 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: नसबंदी शिविर के दौरान दिखी व्यवस्था अव्यवस्थित, ठंड में नहीं मिली महिलाओ को बुनियादी सुविधाएं, परिजन भी परेशान.
logo

नसबंदी ऑपरेशन के लिए आई लगभग 200 महिलाओं को ठंड में बेड और अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलीं।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में नसबंदी शिविर के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली सामने आई है। नसबंदी ऑपरेशन के लिए आई लगभग 200 महिलाओं को ठंड में बेड और अन्य आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलीं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिसमें चोपन और कोन ब्लॉक से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थीं।

Img

30 बेड की क्षमता वाले इस सीएचसी में ऑपरेशन के बाद महिलाओं को आराम करने के लिए बेड उपलब्ध नहीं हो सके। ऑपरेशन से पहले महिलाओं को कड़ाके की ठंड में जमीन पर ही बैठना पड़ा। कई महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी थे, जो ठंड से परेशान दिखे। मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। अस्पताल में शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है।

Img

शौचालयों में दरवाजे तक नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को शौच और बाथरूम के लिए अन्य स्थानों पर भटकना पड़ा। अस्पताल स्टाफ ने इस स्थिति के लिए अचानक भीड़ बढ़ने को जिम्मेदार ठहराया। स्टाफ के अनुसार, पल्स पोलियो अभियान और अन्य अभियानों में आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगने के कारण पिछले 3-4 बार से नसबंदी ऑपरेशन अभियान नहीं चल सका था, जिससे इस बार अधिक भीड़ देखने को मिली।

विज्ञापन

Img

महिलाओं को जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बाथरूम और शौच जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें भटकना पड़ा। कुरछा क्षेत्र से आये राजेश ने बताया कि सुबह 8 बजे से आने के बावजूद उन्हें रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी कई बार मांगने पर नहीं मिला। कोटा से आईं फूलकुमारी ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से अपनी मरीज के साथ जमीन पर बैठी ऑपरेशन के नंबर का इंतजार कर रही हैं।

Img

कुरछा क्षेत्र से आए राजेश अग्रहरि ने भी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई और कहा कि वे भी सुबह 8 बजे से अस्पताल में हैं और इधर-उधर भटक रहे हैं। अस्पताल में भारी भीड़ देखी गई, जबकि केवल 100 लोगों के लिए फॉर्म उपलब्ध थे। परिजनों ने आशंका जताई कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का ऑपरेशन एक दिन में होना मुश्किल है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नसबंदी ऑपरेशन की सूचना दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे थे, जिससे अव्यवस्था और बढ़ गई। मरीजों और उनके साथ आए लोगों ने अस्पताल प्रशासन से बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

Img

उनका कहना था कि दूरदराज से ठंड में आईं महिलाओं को कम से कम आवश्यक सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब चोपन सीएचसी में इस तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। पूर्व में भी कई बार लापरवाही उजागर हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा न तो इस पर विचार किया जाता है और न ही कोई उचित कार्रवाई की जाती है। देखना होगा कि इस बार प्रशासन दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.