मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news energy management award to ntpc rihand congratulations to the entire rihand team

Sonbhadra News: एनटीपीसी रिहंद को ऊर्जा प्रबंधन पुरस्कार, पूरी रिहंद टीम को बधाई.

एनटीपीसी रिहंद ने उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई का पुरस्कार प्राप्त किया है। रिहंद की यह उपलब्धि स्थायित्व, नवाचार और प्रचालन उत्कृष्टता के प्रति स्टेशन की नेतृत्व प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

sonbhadra

7:17 PM, Sep 20, 2025

Share:

Sonbhadra News: एनटीपीसी रिहंद को ऊर्जा प्रबंधन पुरस्कार, पूरी रिहंद टीम को बधाई.
logo

पुरुस्कार प्राप्त करते धनंजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) और अनिल बिष्ट, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी)

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

एनटीपीसी रिहंद ने अपनी कार्य कुशलता और दक्षता का परिचय देते हुए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के लब्धप्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार की कोटि में उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई का पुरस्कार प्राप्त किया है। यह पुरस्कार दिनांक  16-18 सितंबर 2025 तक भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा हैदराबाद में आयोजित 26वें राष्ट्रीय ऊर्जा प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

विज्ञापन

Img

एनटीपीसी रिहंद की तरफ से यह पुरस्कार धनंजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) और अनिल बिष्ट, उप महाप्रबंधक (ईईएमजी) ने ग्रहण किया। अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) ने परियोजना की इस उपलब्धि पर पूरी रिहंद टीम को बधाई देते हुए कहा कि रिहंद की यह उपलब्धि स्थायित्व, नवाचार और प्रचालन उत्कृष्टता के प्रति स्टेशन की नेतृत्व प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पिछले एक साल में रिहंद टीम ने ऊर्जा खपत को कम करने और प्रचालन उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रमुख पहलों को लागू किया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.