Sonbhadra News: कोयले से लदी मालगाड़ी का इंजन हुआ डीरेल, मचा हड़कंप.
शक्तिनगर एनसीएल खड़िया परियोजना में कोयले से लदी मालगाड़ी का इंजन डीरेल होने की सूचना से अधिकारियों ने हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद एनसीएल खड़िया परियोजना समेत अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारी मौके पर जुटे हुए है और इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी।
sonbhadra
1:52 PM, Oct 29, 2025
Share:


कोयला लोडिंग पॉइंट पर ही मालगाड़ी की इंजन डिरेल।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना के कोयला लोडिंग पॉइंट सीएचपी के पास अनपरा तापीय परियोजना के लिए कोयला लोडिंग कर जाने वाली मालगाड़ी का इंजन 005 अचानक तकरीबन 9 बजे डिरेल होकर पटरी से उतर गईं। जिससे अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
मामले की जानकारी एनसीएल खड़िया परियोजना से लेकर अनपरा तापीय परियोजना के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद अनपरा तापीय परियोजना द्वारा ब्रेक डाउन वाहन और दूसरी इंजन को मंगवाकर डिरेल इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है। खबर लिखने के दौरान तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय बीत चुके थे हालांकि पटरी पर इंजन लाने को लेकर प्रयास जारी है। घटना के बाद से ही अनपरा तापीय परियोजना समेत एनसीएल खड़िया परियोजना के अधिकारी मौके पर मौजूद है।
