Sonbhadra News: मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर खड़ी ट्रक के केबिन में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक.
पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर शनिवार को खड़ी ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि ट्रक चालक समय रहते नीचे उतर आया, जिससे उसकी जान बच गई। चालक डीसीएम ट्रक में कोलकाता से मोमबत्ती बनाने का कच्चा माल लेकर सिंगरौली की ओर जा रहा था।
sonbhadra
3:09 PM, Sep 27, 2025
Share:


वाहन में लगी आग से अफरा-तफरी का हुआ माहौल।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक खड़ी ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते केबिन जलकर पूरी तरह राख हो गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक समय रहते नीचे उतर आया, जिससे उसकी जान बच गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एक डीसीएम ट्रक में कोलकाता से मोमबत्ती बनाने का कच्चा माल लेकर सिंगरौली की ओर जा रहा था। मुर्धवा से आगे बढ़ते ही अचानक ट्रक के इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और तुरंत नीचे उतर गया।
विज्ञापन
इसी बीच इंजन में आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पाकर आसपास से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल हिंडाल्को की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन और इंजन पूरी तरह जल चुका था। ट्रक चालक ने बताया कि वह कच्चा माल लेकर सिंगरौली जा रहा था, तभी अचानक यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि समय रहते उसने ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है। इस घटना से मार्ग पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
