Sonbhadra News: रोजगार, बिजली व सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का पैदल मार्च.
रोजगार, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर रविवार को युवा जन कल्याण संस्था के तत्वावधान में ग्रामीणों ने डोडहर से एनटीपीसी स्वागत गेट तक पैदल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना जनाक्रोश व्यक्त किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत निकाले गए इस मार्च में डोडहर से शुरू होकर रास्ते भर ग्रामीण स्वतः जुड़ते गए।
sonbhadra
7:30 PM, Jan 11, 2026
Share:


ग्रामीणों ने डोडहर से एनटीपीसी गेट तक जताया जनाक्रोश।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
रोजगार, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर रविवार को युवा जन कल्याण संस्था के तत्वावधान में ग्रामीणों ने डोडहर से एनटीपीसी स्वागत गेट तक पैदल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना जनाक्रोश व्यक्त किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत निकाले गए इस मार्च में डोडहर से शुरू होकर रास्ते भर ग्रामीण स्वतः जुड़ते गए। जुलूस डोडहर गेट से प्रारंभ होकर बस स्टैंड प्रांगण में आयोजित सभा के साथ संपन्न हुआ। सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च निकालना लोकतांत्रिक अधिकारों का सशक्त उदाहरण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही एनटीपीसी प्रबंधन और जिलाधिकारी से मुलाकात कर डोडहर गेट खुलवाने तथा बख्रिहवाँ से बीजपुर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विस्थापित ग्रामीणों को एनटीपीसी में रोजगार में प्राथमिकता मिलनी ही चाहिए।
विज्ञापन
युवा जन कल्याण संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कई बार एनटीपीसी प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। इसी उपेक्षा के कारण ग्रामीणों को पैदल मार्च निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा। सभा को संबोधित करते हुए सपा नेत्री रुखसाना ने कहा कि यह संघर्ष आम और गरीब जनता का है। स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन और घर उजाड़कर एनटीपीसी परियोजना को स्थापित होने दिया, लेकिन आज वही लोग रोजगार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। अन्य वक्ताओं में बद्रीनाथ, संतोष गुप्ता एवं के.पी. पाल ने भी अपने विचार रखते हुए मांगों के पूरा न होने की स्थिति में आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी। इस पैदल मार्च और सभा में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर नरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
