Sonbhadra News: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चार बकरियों की मौत, बाल-बाल बचा पास में मौजूद किसान.
बभनी थाना क्षेत्र के अरझट गांव में गिरी अकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार बकरियों की मौत हो गईं। घटना में पास में ही मौजूद किसान बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
sonbhadra
6:49 PM, Aug 5, 2025
Share:


4 बकरियों की मौत से किसान हुआ परेशान।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
विकास खण्ड बभनी के अरझट गांव निवासी एक किसान का मंगलवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चार बकरियों की मौत हो गई।घटना मे किसान बाल बाल बच गया। मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली से छोटेलाल पुत्र हरी प्रसाद निवासी अरझट का चार बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी।
विज्ञापन
जिससे किसान की चार बकरियां की मौत हो गयी ।संयोग कि किसान थोड़ी दूर पर था।तेज बारिश के कारण बकरियां पेड़ की छाव में आ गई इसी बीच तेज चमक व गरज के बाद आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई। पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
