Sonbhadra News: चार माह की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप.
चार माह की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत होने से नाराज़ परिजनों ने जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि गलत सुई लगाने से महिला की मौत हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी।
sonbhadra
8:15 PM, Aug 16, 2025
Share:


गर्भवती महिला की मौत से नाराज़ परिजन डॉक्टर से तू तू मै मै करते
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शनिवार की सुबह चार माह की गर्भवती महिला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा है। मौत की घटना से नाराज़ परिजनों ने कार्यवाही की मांग की है। बता दे कि बभनी के चुंनिया टोला निवासी 30 वर्षीय देव कुमारी पत्नि बासुदेव चार महिने की गर्भवती थी, पीड़िता को परिजनों द्वारा 9.45 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उस समय चिकित्सक मौके पर नहीं थे। पति ने बताया पत्नी के गर्भवती होने के बाद अस्पताल में दिखाया गया था। डॉक्टर द्वारा चेक करने के बाद डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराकर लाने की बात कहें।
विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Chandauli News: मां के डांटने पर घर से भागी किशोरी.

डॉक्टर के कहे अनुसार अल्ट्रासाउंड कराकर लाया गया। चेक करने के बाद दवाई लिखी और रिपोर्ट चेक करने पर डॉक्टर ने बताया कि सब सही है। सब ठीक था रात में हल्का दर्द होने लगा फिर सुबह अचानक दर्द उठा जिसके बाद हॉस्पिटल पत्नी को लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर साहब भी नहीं थे उस समय पत्नी को देखते हुए स्टाफ ने इंजेक्शन लगाया जिसके आधा घंटा के बाद मृत्यु हो गईं। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि अस्पताल के मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।