मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news giant crocodiles shown in son river stirred up

Sonbhadra News: सोन नदी में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप.

जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी किले इलाके स्थित सोन नदी से एक 14 फुट लंबे मगरमच्छ को मध्य प्रदेश से आई वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ा है। सोमवार को दिखे मगरमच्छ को मंगलवार को पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

sonbhadra

7:06 PM, Sep 9, 2025

Share:

Sonbhadra News: सोन नदी में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप.
logo

मध्य प्रदेश की वन विभाग की टीम ने किया रेस्कीयू।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी किले के पास सोन नदी से एक 14 फुट लंबे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है। मगरमच्छ के गले में लगे ट्रैकिंग कॉलर से मिली लोकेशन के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने सोन नदी में जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ने का अभियान शुरू किया।

Img

कड़ी मशक्कत के बाद टीम मगरमच्छ को काबू करने में सफल रही। इस दौरान आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। विशालकाय मगरमच्छ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। वन विभाग की टीम ने सुरक्षित तरीके से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया।

सोमवार को ही अगोरी किले के पास मगरमच्छ देखने से लोगों में हड़कंप की स्थित देखने को मिली थी। मध्य प्रदेश से बहकर विशालकाय मगरमच्छ की आने की आशंका जताई जा रही थी। क्योकि सोन नदी का मूल श्रोत मध्य प्रदेश ही है और बहाव भी मध्य प्रदेश की तरफ से ही आता है। मंगलवार को सोन नदी पर विभाग के कर्मचारी पहुंच कर आशंका को पुख्ता कर दिया कि मगरमच्छ मध्य प्रदेश से ही सोन नदी की धारा में अगोरी क्षेत्र में आया है।

Img

टीम ने बताया मगरमच्छ में रेडियो चिप लगी हुई है जिस वजह से ढूंढने में कोई दिक्कत नहीं होती। सेटेलाइट के माध्यम से उसका लोकेशन ट्रैक करके हम लोग यहां पर आए हैं। इससे किसी को हानि तो नहीं हो सकती है लेकिन जब भी मगरमच्छ आने वाले समय में दिखे तो एहतिहातन बच्चे नदी तरफ ना जाए। कभी भी मगरमच्छ अपने बचाव के लिए हमला कर सकता है।

Img

वन विभाग की टीम ने बताया हमारी टीम इसकी मॉनिटरिंग पूरी तरह से कर रही हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों से समन्वय बना रहे हैं। ग्रामीणों से निवेदन है आगे जब भी मगरमच्छ नदी में दिखे तो उसके पास जाने के लिए ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे समस्या उतपन्न हो।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.