मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news goodness shop inaugurated in obra needy will get free warm clothes

Sonbhadra News: ओबरा में 'नेकी की दुकान' का उद्घाटन, जरूरतमंदों को मुफ्त गर्म कपड़े मिलेंगे.

ओबरा में जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति ने अपनी नौ वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए 'नेकी की दुकान' का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए निःशुल्क गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ समाजसेवी और राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश सिंह यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

sonbhadra

5:41 PM, Jan 5, 2026

Share:

Sonbhadra News: ओबरा में 'नेकी की दुकान' का उद्घाटन, जरूरतमंदों को मुफ्त गर्म कपड़े मिलेंगे.
logo

उद्घाटन के अवसर पर रमेश सिंह यादव ने समिति के प्रयासों की सराहना की।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

ओबरा में जय माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति ने अपनी नौ वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए 'नेकी की दुकान' का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए निःशुल्क गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना है। वरिष्ठ समाजसेवी और राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश सिंह यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। उद्घाटन के अवसर पर रमेश सिंह यादव ने समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड में गरीबों को कपड़े उपलब्ध कराना सबसे बड़ा दान है, जो 'नर सेवा ही नारायण सेवा' के संकल्प को चरितार्थ करता है।

Img

कार्यक्रम के पहले ही दिन बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी आवश्यकतानुसार नए कंबल, टोपी, मोजा, चप्पल और अन्य गर्म वस्त्र पाकर लाभान्वित हुए। समिति के संयोजक आनंद कुमार वर्मा (राजन) ने बताया कि यह अभियान अगले दो महीनों तक जारी रहेगा, जिसके तहत हर गरीब और असहाय व्यक्ति को निःशुल्क कपड़े वितरित किए जाएंगे।

विज्ञापन

Img

समिति के अध्यक्ष संतोष नायक ने इस पुनीत कार्य को जनसहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "यह कार्य आप सभी भाइयों और सहयोगियों के प्रेम और दान से ही संभव हो पाया है। हम केवल एक माध्यम हैं, असली श्रेय उन दानदाताओं को जाता है जो दूसरों के दुःख को अपना समझते हैं।" समिति ने सभी सक्षम नागरिकों से अपील की है कि वे नए या साफ-सुथरे पुराने कपड़े 'नेकी की दुकान' में दान करें। उनका छोटा सा योगदान किसी जरूरतमंद को भीषण ठंड से बचा सकता है। 'नेकी की दुकान' चर्च गेट के सामने, गांधी मैदान रोड, सेक्टर 4, ओबरा (सिविल ऑफिस के बगल में) स्थित है।

Img

इस नेक कार्य के लिए स्थल की अनुमति प्रदान करने हेतु सिविल ऑफिस सेक्टर 4 के शेषनाथ यादव का विशेष आभार व्यक्त किया गया। उद्घाटन समारोह में सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, अनूप सेठ सहित समिति के सदस्य सलमान खान, फिरोज खान, राजू बनारसी, अरुण सेठ, चंद्र प्रताप सिंह, संतोष प्रजापति, आरके सिंह, दिनेश पाठक, मनोज विश्वकर्मा, सुभाष चौगले, प्रमोद प्रजापति, संदीप पाल और विकास इलाहाबादी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.