Sonbhadra News: जिला स्तरीय 'डांस का जंग' नृत्य प्रतियोगिता का भव्य समापन, लड़कियों के नाम रहा प्रतियोगिता, नंदनी और आरोही ने जीता सील्ड और नगद इनाम.
चोपन नगर के हील कॉलोनी में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय 'डांस का जंग' नृत्य प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में नगर के विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने तालियों और हूटिंग से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
sonbhadra
5:44 PM, Oct 2, 2025
Share:


सफल 'डांस का जंग' का हुआ भव्य समापन्न।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन नगर के हिल कॉलोनी में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय 'डांस का जंग' नृत्य प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि और कार्यक्रम में नगर के विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।

इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने तालियों और हूटिंग से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। अतिथियों ने भी शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समय-समय पर नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें सीनियर वर्ग में नंदनी और जूनियर वर्ग में आरोही ने जीत हासिल की। नंदनी ने ट्रॉफी के साथ (11000) रुपये का नकद पुरस्कार जीता, जबकि आरोही को प्रथम पुरस्कार शील्ड और (6100) रुपये प्रदान किए गए।

सीनियर वर्ग का प्रथम पुरस्कार प्रेस क्लब अध्यक्ष गुड्डू मिश्र की ओर से दिया गया। द्वितीय पुरस्कार समाजसेवी आनंद अग्रवाल और तृतीय पुरस्कार रवि फ़ास्ट फ़ूड द्वारा प्रदान किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार समाजसेवी सौरभ अग्रवाल ने दिया।

द्वितीय पुरस्कार नगर पंचायत चोपन के लिपिक अंकित पांडेय और तृतीय पुरस्कार चौधरी शू सेंटर की तरफ से प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार सौरभ चौरसिया द्वारा दिया गया। नंदिनी ने 'डांस का जंग' प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित ट्रॉफी और 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता। पूरे प्रतियोगिता में उनके असाधारण प्रदर्शन ने उन्हें कड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच शीर्ष स्थान दिलाया।

सबा अंसारी और किम्मी ने अपने उत्कृष्ट प्रयासों के लिए क्रमशः (7100 और 5100) रुपये के नकद पुरस्कार के साथ दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में भी छोटे बच्चों ने जिला स्तरीय 'डांस का जंग' प्रतियोगिता में धूम मचाई और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

समय-समय पर चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली की तरफ से नगद राशि उत्सावर्धन के लिए दिया जाता रहा।

दर्जनों प्रतिभागियों के बीच जजों के लिए विजेताओं का चयन करना चुनौतीपूर्ण था। इस वर्ग में आरोही ने प्रथम पुरस्कार (6100 रुपये), सारन्या आकृति ने द्वितीय (3100 रुपये) और निधि ने तृतीय पुरस्कार (2100 रुपये) शील्ड के साथ जीता। तीन दिवसीय इस प्रभावशाली नृत्य प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।
विज्ञापन

हिल कॉलोनी श्री श्री दुर्गा कमेटी द्वारा पहली बार आयोजित 'डांस का जंग' की पूरे नगर में सराहना की जा रही है। दुर्गा कमेटी अध्यक्ष आरपी सिंह और डांस कमेटी के अध्यक्ष नीरज जायसवाल को भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए अग्रिम बधाई और साधुवाद दिया गया है।

मंच संचालन की जिम्मेदारी अनिल शर्मा और प्रमोद कुमार ने संभाली, जिन्होंने अपने हास्य और प्रतिभागियों के बारे में जानकारी देने की कला से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 'डांस का जंग' के जज अमित कुमार ने हर प्रतिभागी की प्रतिभा को बारीकी से परखा।

उनकी छोटी-छोटी गलतियों पर उन्हें समझाया, ताकि वे भविष्य में बड़े आयोजनों में अद्भुत प्रदर्शन कर सकें। सभी जजों ने प्रतिभागियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

चोपन में जिला स्तरीय 'डांस का जंग' नृत्य प्रतियोगिता का बड़े हर्षोल्लास के साथ समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की नृत्य कला से प्रसन्न होकर प्रतिभागियों पर नकद राशि की बौछार की।

प्रतियोगिता के दौरान महाकाल ग्रुप का नाम विशेष रूप से चर्चा में रहा। इस ग्रुप ने श्री श्री रामलीला हिल कॉलोनी समिति के साथ स्वयंसेवक के रूप में बखूबी सहयोग किया। उन्होंने समय-समय पर प्रतिभागियों को नकद राशि देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव समिति हिल कॉलोनी चोपन द्वारा किया गया था। संरक्षक-: संजय कुमार सिंह, समिति अध्यक्ष-: आर.पी. शाह और 'डांस का जंग' कार्यक्रम अध्यक्ष-: नीरज जायसवाल (सभासद वार्ड न0-07),

आयोजक-: अनिल शर्मा प्रमोद कुमार ग्रायत्री (छोटी), विशेष सहयोग-: महाकाल ग्रुप सहित समिति के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत लिपिक अंकित पांडेय मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में उस्मान अली, प्रदीप अग्रवाल, सुनील सिंह और सत्येंद्र मिश्रा शामिल थे।

निर्णायक मंडल की भूमिका अमित के सिवा, सिमरन राव और जयकुमार ने निभाई, जबकि अनिल शर्मा, प्रमोद कुमार और कुमार श्रीयांशु ने मंच संचालन का दायित्व संभाला।