Sonbhadra News: कपड़े की दुकान पर हरियाणा पुलिस की रेड, कई राज्यों में फैले लाखों की साइबर ठगी नेटवर्क का हो सकता है खुलासा.
हरियाणा पुलिस ने सोनभद्र में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित एक कपड़े की दुकान पर यह छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में लाखों रुपये के साइबर फ्रॉड और फर्जी खातों के जरिए पैसों की निकासी का मामला सामने आया है।
sonbhadra
8:59 PM, Dec 1, 2025
Share:


हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर स्थित एक कलेक्ट्रेट गेट के पास कपड़े की दुकान पर सोमवार की कपड़े की दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। हरियाणा पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापा मारा और पूछताछ के बाद शटर गिरा दिया। यह दुकान बाहर से कपड़ों की बिक्री का केंद्र दिखती थी, लेकिन भीतर से यह साइबर ठगी का अड्डा निकली। पुलिस ने दुकान के अंदर से मोबाइल फोन, लैपटॉप, हार्डडिस्क, इंटरनेट डिवाइस और संदिग्ध बैंक खातों व एटीएम कार्डों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।
अधिकारियों के अनुसार, यह दुकान कपड़ों की बिक्री से अधिक एक साइबर फ्रॉड नेटवर्क के कार्यालय के रूप में काम कर रही थी, जहां से लाखों रुपये की ठगी कई राज्यों में फैलाई जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक, यह रैकेट फर्जी बैंक खातों, ई-वॉलेट, फर्जी सिम और डिजिटल पेमेंट चैनलों का उपयोग करके हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों से लाखों रुपये ठग रहा था। लंबे समय से इस पर निगरानी रख रही हरियाणा पुलिस ने बिना देरी किए सोनभद्र पहुंचकर यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिसकी पहचान फिलहाल गोपनीय रखी गई है। उससे मिले सुरागों के आधार पर कई अन्य नाम भी जांच के दायरे में आ गए हैं।
पुलिस ने दुकान से मिले इलेक्ट्रॉनिक डेटा का बैकअप ले लिया है। शुरुआती जांच में कई फर्जी खातों के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। इन लेन-देन का संबंध मनी लॉन्ड्रिंग, फर्जी केवाईसी, लोन फ्रॉड और फिशिंग से जुड़ा पाया गया है। यह नेटवर्क केवल सोनभद्र तक सीमित नहीं था, क्योंकि कई मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस अब अन्य राज्यों में हुए साइबर फ्रॉड से भी जुड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जिले से कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इलाके में यह भी चर्चा है कि पिछले कुछ दिनों से पूछताछ के लिए उठाए गए कुछ युवक इसी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने का हिस्सा थे। आसपास के लोगों का कहना है कि दुकान हमेशा खुली रहती थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यहां लाखों की डिजिटल ठगी का खेल चल रहा है। साइबर सेल और फॉरेंसिक टीमें अब पूरी जांच में जुटी हुई हैं।
