मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news hindu sangharsh samiti uttar pradesh unit gets new leadership chandrashekhar pandey becomes state president

Sonbhadra News: हिंदू संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश इकाई को मिला नया नेतृत्व, चन्द्रशेखर पाण्डेय बने प्रदेश अध्यक्ष.

हिंदू संघर्ष समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, चंद्र शेखर पांडेय को उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मंगलवार की देर शाम लागू की गई है। बता दे कि सोनभद्र के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव निवासी है चन्द्र शेखर पाण्डेय।

sonbhadra

8:25 PM, Oct 15, 2025

Share:

Sonbhadra News: हिंदू संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश इकाई को मिला नया नेतृत्व, चन्द्रशेखर पाण्डेय बने प्रदेश अध्यक्ष.
logo

प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर शुभ चिंतकों ने हर्ष जताते हुए दी बधाई एवं शुभकामनाएं.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव निवासी चन्द्र शेखर पाण्डेय को हिंदू संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभ चिंतकों ने हर्ष जाहिर करते हुए बधाई दी है। बताते चलें कि हिंदू संघर्ष समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, चंद्र शेखर पांडेय को उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से मंगलवार की देर शाम लागू की गई है। इस आशय की जानकारी समिति के राष्ट्रीय महामंत्री अनूप पांडेय ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि चंद्र शेखर पांडेय का कार्यकर्ता जीवन राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण है। उनका नेतृत्व उत्तर प्रदेश में हिंदू संघर्ष समिति के कार्य को नई दिशा और गति प्रदान करेगा। राष्ट्रीय सचिव मोहित माधव ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संगठन में उत्तर प्रदेश सदैव ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की भूमि रही है। चंद्र शेखर पांडेय के नेतृत्व में यह ऊर्जा राष्ट्र के व्यापक हित में संगठित प्रयासों में परिवर्तित होगी। हिंदू संघर्ष समिति का हर कार्यकर्ता संगठन की एक-एक इकाई को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है। नव-नियुक्त अध्यक्ष चंद्र शेखर पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह पद मेरे लिए केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का अवसर है। समिति के आदर्शों, सनातन मूल्य प्रणाली और संगठनात्मक अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए, मैं उत्तर प्रदेश इकाई को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करूंगा। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी पांडेय जी को शुभकामनाएँ देते हुए हिंदू राष्ट्र की स्थापना हेतु अखंड प्रयत्न का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.