मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news horrific road accident on varanasi shaktinagar road massive collision between car and pickup death of bank manager

Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार-पिकअप की जोरदार टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत.

वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के हिन्दुआरी पुलिस चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ओरिएंटल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक सत्य प्रकाश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।

sonbhadra

3:35 PM, Dec 16, 2025

Share:

Sonbhadra News: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार-पिकअप की जोरदार टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत.
logo

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मारी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के हिंदुआरी के पास मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में ओरिएंटल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक सत्य प्रकाश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। वाराणसी की ओर से आ रही उनकी कार सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ा था और उसका चालक पास के ढाबे पर नाश्ता करने गया था। इसी दौरान तेज गति से आ रही कार सीधे पिकअप के पिछले हिस्से से जा भिड़ी।

विज्ञापन

Img

सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कार से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान वाराणसी निवासी सत्य प्रकाश गुप्ता के रूप में हुई, जो रॉबर्ट्सगंज स्थित बैंक शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.