मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news huge irregularities in bcs enterprises mine banned boats are being used to extract water

Sonbhadra News: बीसीएस इंटरप्राइजेज खदान में भारी अनियमितता, प्रतिबंधित नावों का पानी निकालने के लिए किया जा रहा प्रयोग.

बिल्ली मारकुण्डी स्थित बीसीएस इंटरप्राइजेज खदान 200 फीट से अधिक गहरी है और पूरी तरह पानी से लबालब भरी हुई है। इस पानी को बड़ी-बड़ी नावों पर मोटर लगाकर खेतों में निकाला जा रहा है, जिससे पिछले पांच सालों से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं। डेढ़ बीघे की खेती को नुकसान हो रहा है। खदान से निकलने वाले पानी में बच्चे नहाते हैं, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

sonbhadra

6:02 PM, Oct 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: बीसीएस इंटरप्राइजेज खदान में भारी अनियमितता, प्रतिबंधित नावों का पानी निकालने के लिए किया जा रहा प्रयोग.
logo

प्रतिबंधित नावों का खदान में धरल्ले से हो रहा प्रयोग।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरो सोनभद्र।

सोनभद्र।

ओबरा तहसील के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित बीसीएस इंटरप्राइजेज खदान में होने वाली हैवी ब्लास्टिंग और खेतों में जलभराव से स्थानीय कोठा टोला के ग्रामीण प्रतिदिन गंभीर समस्याओं का सामना करने से दहशत में रहते है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उनके घरों तक आते हैं, जिससे बच्चों और पालतू पशुओं को चोट लगने का खतरा बना रहता है।

Img

कई बार लोग घायल हुए हैं और उनके घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालक मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे उनके कच्चे मकानों में दरारें आ रही हैं। खदान 200 फीट से अधिक गहरी है और पूरी तरह पानी से लबालब भरी हुई है।

Img

इस पानी को बड़ी-बड़ी नावों पर मोटर लगाकर खेतों में निकाला जा रहा है, जिससे पिछले पांच सालों से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं। डेढ़ बीघे की खेती को नुकसान हो रहा है। खादानों से लगातार पानी आने से बच्चें उसमे नहाते है जिस जगह बच्चें नहाते है उसके बगल में मानक के विपरीत खनन होने से अत्यधिक गहरी खदानों में गिरने का डर बना रहता है। जिससे बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Img

स्थानीय निवासी बाबा लाल ने बताया कि खदान में होने वाली ब्लास्टिंग के कारण उनके कच्चे मकानों में दरारें पड़ गई हैं और छत के लिए रखी गई सीटें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो बार तो दीवारें भी गिर चुकी हैं।

Img

वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लास्टिंग की आवाज और कंपन इतना तेज होता है कि पूरी बस्ती के घर हिल जाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों के अनुसार, खदान का संचालन मानकों के विपरीत किया जा रहा है।

Img

खदान 200 फीट से अधिक गहरी है और पूरी तरह पानी से लबालब भरी हुई है। इस पानी को बड़ी-बड़ी नावों पर मोटर लगाकर खेतों में निकाला जा रहा है, जिससे पिछले पांच सालों से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं। डेढ़ बीघे की खेती को नुकसान हो रहा है।

विज्ञापन

Img

ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। क्षतिपूर्ति मांगने पर उनसे खेत ऊंचा करने की बात कही जाती है। डाला चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे आलाधिकारियों सहित सूबे के मुखिया तक शिकायत करेंगे।

Img

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खदान से निकलने वाले पानी में बच्चे नहाते हैं, जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। जहां बच्चे नहा रहे हैं, उसके बगल में बहुत गहरी खदानें हैं। खदान में न तो फेंसिंग तार लगाया गया है और न ही कोई अन्य घेराव के उपाय किए गए हैं। यह खदान पूरी तरह से खुली हुई है। बीते शनिवार को भी ब्लास्टिंग हुई थी, जिसके दौरान ग्रामीणों को बच्चों को लेकर छिपने की जगह भी नहीं मिलती।

Img

रीता नामक एक निवासी ने बताया कि खदान से संबंधित कोई भी व्यक्ति क्षतिपूर्ति देने नहीं आता है। कई परिवारों को चुप रहने के लिए मात्र एक हजार रुपये दिए जाते हैं।

Img

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें चोरी का आरोप लगाकर काम नहीं दिया जा रहा है, जबकि बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है। निवासियों की मांग है कि खदान से निकलने वाले पानी से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता, इसलिए इस पानी को गांव में आने से तुरंत रोका जाए।

Img

कृष्ण मुरारी ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि खदान के पास होने से लगातार कंप्रेसर की आवाज और वाहनों की आवाजाही से उनकी नींद खराब होती है। ब्लास्टिंग के बाद पत्थर घरों तक आ जाते हैं और क्षतिपूर्ति मांगने पर टालमटोल किया जाता है। उन्होंने बताया कि गांव में ब्लास्टिंग होने से पहले कोई सूचना नहीं दी जाती, केवल सीटी की आवाज से लोग सतर्क होते हैं।

Img

बच्चे अक्सर घर के बाहर खेलते रहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने खदान मालिक सफीक अहमद से कई बार शिकायत की है, लेकिन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.