मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news illegal mining in the area shri balaji associates flowing of rules in the stone quarry openly

Sonbhadra News: क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर, श्री बालाजी एसोसिएट्स पत्थर खदान में नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां.

सोनभद्र में अवैध खनन को लेकर लाख उंगलियां होती है लेकिन प्रशासन अवैध खननकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती। अवैध खनन का सबसे बड़ा कारण भाजपा के उच्च नेताओं से और अधिकारियों से साठगांठ।

sonbhadra

1:02 PM, Aug 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर, श्री बालाजी एसोसिएट्स पत्थर खदान में नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां.
logo

श्री बालाजी एसोसिएट्स पत्थर खदान में भारी अनियमितता का मामला पकड़ा तूल।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाले खनन क्षेत्र में तमाम अनियमितता देखने को मील रही है। बिल्ली मारकुंडी स्थित ओबरा थाना अंतर्गत मानक के विपरीत मनमानी रवैया से हो रहे अवैध खनन में प्रशासन मुकदर्शक बनी हुई है। लाख शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं बात अवैध खनन कर्ताओं की करें तो श्री बालाजी एसोसिएट्स नामक खदान में अवैध खनन जोरों पर है। गहरी खादानों में बिना सेफ्टी के रोजाना कार्य करने वाले मज़दूर अपनी जान को जोखिम में डालकर पापी पेट और परिवार के लिए मज़बूरी में कार्य कर रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया उक्त खदान में कई बार हादसा भी हो चूका है। हादसा होने के बाद मिलीभगत करके सड़क दुर्घटना का रूप दे दिया जाता है। गरीब परिवार भी शासन-सत्ता में गहरी पैठ रखने वाले खदान मालिक के खिलाफ अकेला महसूस करके कुछ नहीं कर पाते। गरीब परिवार मौत की घटना के ऐवज में मात्र कुछ रुपये मिलने की संतुष्टि भरी हामी भरने को मज़बूर हो जाता है। गहरी खदान में सेकड़ों टीपर बेतरकीब तरिके से दिनभर दर्जनों फेरा लगाती है, जिससे दुर्घटना का डर हमेशा बना रहता है। ओबरा थाना अंतर्गत खदान क्षेत्र में देखा जाए तो इन दिनों जहां सरकार पारदर्शिता की बात कर रही है वहीं अवैध खनन कार्य जोरों पर चल रहा है।खनन में प्रतिबंधित 2 दर्जन से ज्यादा बड़ी मशीनों का प्रयोग बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से किया जा रहा है। खनन से संबंधित जिम्मेदार लोग भी मानते हैं कि बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि श्री बालाजी एसोसिएट्स नामक खदान के मालिक का सरकार में ऊंचे लोगों से करीबी संबंध है।

विज्ञापन

Img

दबे जमाने का अधिकारी ने बताया कि हम लोग अवैध खनन पर लगाम लगाना चाहते हैं लेकिन लखनऊ से सीधा आदेश है कि बिना हमारे इजाजत के कोई भी किसी भी खदान पर कार्रवाई नहीं करेगा। इसलिए हमारे हाथ बंधे हुए हैं लेकिन आंख तो खुला है हम रोजाना ऐसे कई मामले से अवगत होते हैं और खनन क्षेत्र में दौरा करने पर भी जो दिख रहा वो आंखो का भ्रम है ये बात माननी पड़ती है। जब हाथों में पाबंदी हो तो आदमी लाचार हो ही जाता है। विपक्ष के कई बड़े नेता सभी खादानों से किसी न किसी तरह से जुड़े है, इसलिए उनका भी विरोध अवैध खनन के मुद्दों पर नहीं होता है। हर कोई को विलासता भरी जीवन जीना है आलीशान माकान में रहना है लक्सरी गाड़ियों में चलना है आखिर ये सब आएगा कहा से। पत्थर खदान श्री बालाजी एसोसिएट्स में बिना मापक की हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है। बिना भूकंप के भूकंप लाना हो तो पत्थर खदान मालिकों से मिलिए। हैवी ब्लास्टिंग से क्षेत्र में पानी का जलस्तर दिन पर दिन नीचे चला जा रहा है। सरकार मैं ऊंचे पदों पर विरजमान जनता के हितेषी और पूर्व की सरकारों से वर्तमान सरकार को बेहतर बताने वाले जीरो टॉरलेन्स की नीति का बखान करने वाले भाजपा नेता भी जब खनन क्षेत्र में अवैध खनन की बात आती है तो कैमरे से अपना मुंह घुमा लेते है। हालांकि वो भी मानते है कि सरकार की छवि को धूमिल करके अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन हम लोग भी सरकार के विरोध कुछ भी नहीं बोल सकते।अब तो स्थानीय लोग मान चुके हैं कि जिला स्तर पर अवैध खनन पर रोक नहीं लग सकती भले से ही लाख शिकायत कर दी जाए। लेकिन लोग अभी भी मान रहे हैं कि अगर सरकार अपनी छवि को सोनभद्र में बदलना चाहती है तो सबसे पहले अवैध खनन पर रोक लगना चाहिए और अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए साथ ही मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई कर नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.