Sonbhadra News: ज्वैलरी और फर्नीचर शॉप की दुकान पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात.
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव में चोरी की सनसनी खेज वरदात सामने आई है। वारदात का सीसीटीवी फूटेज सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरी हुई नगदी और सामान की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।
sonbhadra
6:54 PM, Aug 28, 2025
Share:


सीसीटीवी फूटेज में कैद चोर।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
रॉबर्ट्सगंज के देवरी गांव में ज्वैलरी और फर्नीचर शॉप का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात की घटना सामने आई है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए ज्वेलरी की दुकान में आधा दर्जन से ज्यादा चोर आधी रात में घुसे थे। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में गंजी पहने दिख रहे हैं चोर बड़ी इत्मीनान से घंटों दुकान में एक एक रेक और बैग छानते दिख रहे है। चोरी करने के बाद चोर दुकान से निकल लिए। पीड़ित दुकान मालिकों ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर पुरी वारदात की जानकारी दी। तहरीर के मुताबिक बुधवार तड़के एक बजे से तीन बजे के बीच चोरों ने दुकान का ताला तोड़ करके घटना को अंजाम दिया है। चोरी किये गए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकान मालिक अक्षय सेठ ने बताया कि चोरी की वारदात रात 1 से 3 बजे के बीच में हुई है। कुछ लोग दुकान पर घुसकर सोने चांदी की जेवरात व नगदी और इलेक्ट्रॉनिक की कीमती सामान चोरी करके दुकान से रफूचक्कर हो गए। दुकानदार ने बताया कि घटना की जानकारी उनको करीब 3:10 पर हुई। पीड़ित ने बताया उसी रात उनके सगे बड़े भाई दिलीप सेठ की मरकरी तालाब के सामने स्थिति फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़कर कैश बॉक्स से नगदी 26000 व डीवीआर की चोरी हुई। शोरूम में रखे नई अलमारी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सबूत के तौर पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा सकता है। पीड़ित ने चोरी हुए नगदी और सामान की बरामदगी के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस चोरी की वारदात के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।