Sonbhadra News: चार दिवसीय युवा खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ.
बीजपुर स्थित अजीरेश्वर धाम जरहां के प्रांगण में गुरुवार को चार दिवसीय युवा खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुआ। महोत्सव का समापन रविवार को 22 राज्यों के लोकनृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा।
sonbhadra
7:01 PM, Nov 13, 2025
Share:


युवा खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुआ।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर
सोनभद्र।
अजीरेश्वर धाम जरहां के प्रांगण में गुरुवार को चार दिवसीय युवा खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुआ। महोत्सव का समापन रविवार को 22 राज्यों के लोकनृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मानसिंह गोंड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुर व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद योग शिक्षिका प्रभा पांडेय, पूर्व एआरपी अखिलेश देव पांडेय व समाजसेवी अमरेश तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट गाइड ध्वज फहराकर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात अथितियों द्वारा कबड्डी कोर्ट का फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विलंब से शिरकत किये पूर्व विधायक दुद्धी हरिराम चेरो ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया।
विज्ञापन
कबड्डी का उद्घाटन मैच आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी बीजपुर बनाम दक्षिणांचल पब्लिक स्कूल बभनी के बीच खेला गया जिसमें आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन की टीम में दक्षिणांचल विद्यालय की टीम को 15-14 के मुकाबले 1 पॉइंट से हराकर मुकाबला जीत लिया।
समारोह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की महिलाओं द्वारा ममता देवी व अनवरी बेगम के नेतृत्व में हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई जो आकर्षण का केंद्र रही। युवा खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम में कुल 1170 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और यह महोत्सव चार दिनों तक चलेगा जिसमे पहले दिन गुरुवार को विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता।
दूसरे दिन शुक्रवार व शनिवार को ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तथा रविवार को 22 राज्यो के लोकनृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महोत्सव का समापन होगा। समाचार लिखे जाने तक पहले दिन तमाम खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रही थी। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार यादव व संतोष जायसवाल ने किया। कमेंटेटर भागवत प्रसाद व रामचरन पनिका ने तथा निर्णायक की भूमिका राजू यादव, राकेश दुबे, दीपक बंशल, रामप्रताप पनिका, संजीव कुमार और अशोक सिंह ने निभाई।
