धर्म/न्यूज़/sonbhadra news maa durga s unveiled pooja pandal echoed with cheers

Sonbhadra News: मां दुर्गा का पट हुआ अनावरण, जयकारों से गूंजा पूजा पंडाल.

नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन के साथ विद्वान ब्राह्मण द्वारा माता रानी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

sonbhadra

12:40 PM, Sep 23, 2025

Share:

Sonbhadra News: मां दुर्गा का पट हुआ अनावरण, जयकारों से गूंजा पूजा पंडाल.
logo

ग्राम प्रधान बीजपुर दशमती गुप्ता ने मुख्य द्वार का फीता काटकर पंडाल में स्थापित सभी प्रतिमाओं का पट अनावरण किया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

श्री श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति बीजपुर के तत्वावधान में बाजार के सब्जी मंडी स्थित पूजा पंडाल में नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन के साथ विद्वान ब्राह्मण द्वारा माता रानी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

Img

देर शाम ग्राम प्रधान बीजपुर दशमती गुप्ता पति विश्राम सागर गुप्ता ने सर्वप्रथम मुख्य द्वार का फीता काटकर पंडाल में स्थापित सभी प्रतिमाओं का पट अनावरण किया। पट खुलते ही माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी समूचा पंडाल माता रानी की जयकारों से गूंज उठा। पट अनावरण के पश्चात आचार्य आदर्श कुमार शास्त्री ने मंगल आरती कराई।

विज्ञापन

Img

मुख्य यजमान की भूमिका में विनोद गर्ग पत्नी निलम गर्ग ने माता रानी की आरती उतारी इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह ने अनावरण के लिए आए हुए अतिथि को माल्यार्पण के साथ उनका स्वागत किया। वही दशमती गुप्ता ने पूजा समिति के समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आयोजक मंडल को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

Img

इस मौके पर लल्लन सिंह, जयवंत सिंह, मुन्ना प्रसाद,नागेन्द्र सिंह, डब्लु सोनकर, प्रेमचंद गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, राजेश सिंह, मन्नु तिवारी, रमेश गुप्ता, राकेश गर्ग, सोमु गुप्ता, सुजित, मंजय चौहान के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त महिलाएं पुरुष बच्चे मौजुद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह के साथ मय पुलिस फोर्स पूजा पंडाल में मुस्तैद थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.