मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news mining director mala srivastava visited cati markundi area silence prevailed

Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र का दौरा, पसरा रहा सन्नाटा.

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास, विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने की रणनीति और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। हालांकि इस दौरान खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने कहा जो भी खदान चल रही है अगर मानक के अनुसार चल रही है तो खनन निदेशक के आने पर उन्होंने काम को क्यों बंद रखा है।

sonbhadra

6:44 PM, Dec 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र का दौरा, पसरा रहा सन्नाटा.
logo

माला श्रीवास्तव ने सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए, सभी पट्टेधारकों को जिम्मेदारी से कार्य करने की हिदायत दी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का दौरा किया। हालांकि इस दौरान खनन क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने कहा जो भी खदान चल रही है अगर मानक के अनुसार चल रही है तो खनन निदेशक के आने पर उन्होंने काम को क्यों बंद रखा है।

Img

यह दर्शाता है कि खनन कार्य मानकों के विपरीत हो रहा है और खननकर्ता खतरनाक हो चुकी खदानों पर पर्दा डाल रहे हैं। सम्बंधित विभाग को समय-समय पर खदानों का ऑडिट करके जांच करनी चाहिए। अपने दौरे के दौरान माला श्रीवास्तव ने क्षेत्र के विकास, विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने की रणनीति और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।

Img

उन्होंने बताया कि यह दौरा मुख्य रूप से इन विषयों पर विचार-विमर्श के लिए किया गया है। निदेशक ने कहा कि बिल्ली मारकुंडी एक संपदा संपन्न क्षेत्र है और इसका विकास यहां के लोगों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे की रणनीति पर बात करने और सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के तरीकों पर विचार करने के लिए यह दौरा किया। आज और कल में विभिन्न पट्टाधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी। सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, निदेशक ने सभी पट्टेधारकों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी।

विज्ञापन

Img

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने भी बैठक कर सभी को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। खनन के मानकों और भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (DGMS) के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। माला श्रीवास्तव ने सतत और जिम्मेदार खनन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संसाधनों का उपयोग इस तरह से किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्र का विकास हो और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हों। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र राज्य के लिए खनिज आपूर्ति और राजस्व प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। निदेशक ने कहा कि प्रशासन इन सभी पहलुओं पर एक अच्छी दिशा और जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नई ऊर्जा के साथ बेहतर ढंग से कार्य करने का आह्वान किया।

Img

स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें पहले उस कृष्णा माइनिंग खदान का दौरा करना चाहिए था, जहां हाल ही में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी। लोगों का कहना है कि निदेशक ने घटनास्थल का दौरा नहीं किया, जिससे जांच की प्रगति को लेकर उनकी जानकारी अधूरी रह गई। कई खतरनाक खदानों को लेकर शिकायत कर चुके निर्भय चौधरी ने कहा खनन निदेशक माला श्रीवास्तव को सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में खतरनाक हो चुकी खदानों की जांच और उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Img

चौधरी ने खदानों में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक की आरई 13 (RE 13) की जांच की भी मांग की, ताकि अवैध विस्फोटक आपूर्तिकर्ताओं का पता चल सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनसे खनन कार्य कराया जाए, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। साथ ही, विस्फोटक का उपयोग तय मानकों के अनुसार हो ताकि पर्यावरण प्रदूषण रोका जा सके और खदान दुर्घटनाओं को टाला जा सके।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.