मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news missing for 7 days case not registered even on request of teenage mother

Sonbhadra News: 7 दिन से लापता किशोरी का नहीं चल सका पता, खामोश पुलिस पर उठे सवाल.

जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव से 14 वर्षीय किशोरी पूजा 22 दिसंबर, 2025 को लापता हो गई है। उसकी मां लीलावती ने जुगैल पुलिस पर मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।

sonbhadra

2:20 PM, Dec 28, 2025

Share:

Sonbhadra News: 7 दिन से लापता किशोरी का नहीं चल सका पता, खामोश पुलिस पर उठे सवाल.
logo

मां का आरोप, किशोरी की खोजबीन में जुगैल पुलिस नहीं कर रही सुनवाई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव से 14 वर्षीय किशोरी पूजा 22 दिसंबर, 2025 को लापता हो गई है। उसकी मां लीलावती ने जुगैल पुलिस पर मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। लीलावती के अनुसार, पूजा 21 दिसंबर की रात उनके साथ सोई थी। अगली सुबह 5 बजे जब लीलावती उठीं, तो घर पर नहीं मिली। बेटी के लापता होने के बाद उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

Img

बेटी के लापता होने के बाद लीलावती ने उसी दिन 112 नंबर पर पुलिस सहायता के लिए कॉल किया। उन्हें जुगैल थाने में सूचना देने को कहा गया। लीलावती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया और तब से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

विज्ञापन

Img

लीलावती ने अपनी शिकायत में एक युवक और कुछ अन्य लोगों पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाया है। लीलावती का कहना है कि जब भी वह थाने जाती हैं, तो पुलिसकर्मी उन्हें यह कहकर लौटा देते हैं कि "कार्रवाई हो रही है" या "तुम्हारी लड़की 1-2 घंटे में मिल जाएगी"। उनका मानना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। लीलावती ने जुगैल थाना अध्यक्ष से विपक्षीगण के खिलाफ  कड़ी पूछताछ करने की मांग की है, ताकि उनकी बेटी का पता चल सके।

Img

ग्राम प्रधान नंदलाल अग्रहरि ने भी नाबालिग युवती के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द युवती को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.