Sonbhadra News: 7 दिन से लापता किशोरी का नहीं चल सका पता, खामोश पुलिस पर उठे सवाल.
जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव से 14 वर्षीय किशोरी पूजा 22 दिसंबर, 2025 को लापता हो गई है। उसकी मां लीलावती ने जुगैल पुलिस पर मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
sonbhadra
2:20 PM, Dec 28, 2025
Share:


मां का आरोप, किशोरी की खोजबीन में जुगैल पुलिस नहीं कर रही सुनवाई।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के कुरछा गांव से 14 वर्षीय किशोरी पूजा 22 दिसंबर, 2025 को लापता हो गई है। उसकी मां लीलावती ने जुगैल पुलिस पर मामले में ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। लीलावती के अनुसार, पूजा 21 दिसंबर की रात उनके साथ सोई थी। अगली सुबह 5 बजे जब लीलावती उठीं, तो घर पर नहीं मिली। बेटी के लापता होने के बाद उन्होंने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
बेटी के लापता होने के बाद लीलावती ने उसी दिन 112 नंबर पर पुलिस सहायता के लिए कॉल किया। उन्हें जुगैल थाने में सूचना देने को कहा गया। लीलावती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेज दिया और तब से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
विज्ञापन
लीलावती ने अपनी शिकायत में एक युवक और कुछ अन्य लोगों पर किशोरी को गायब करने का आरोप लगाया है। लीलावती का कहना है कि जब भी वह थाने जाती हैं, तो पुलिसकर्मी उन्हें यह कहकर लौटा देते हैं कि "कार्रवाई हो रही है" या "तुम्हारी लड़की 1-2 घंटे में मिल जाएगी"। उनका मानना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। लीलावती ने जुगैल थाना अध्यक्ष से विपक्षीगण के खिलाफ कड़ी पूछताछ करने की मांग की है, ताकि उनकी बेटी का पता चल सके।
ग्राम प्रधान नंदलाल अग्रहरि ने भी नाबालिग युवती के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द युवती को सुरक्षित घर पहुंचाने की मांग की है।
