मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news mla khel mahakumbh cricket match organized for visually impaired players on the occasion of the birth anniversary of louis braille

Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुंभ: लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन.

विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत जनपद में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ इस स्पर्धा में शामिल हुए हैं और बेहद उत्साहित हैं।

sonbhadra

4:17 PM, Jan 4, 2026

Share:

Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुंभ: लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन.
logo

खेल स्पर्धा में बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष और महिलाएं बड़ी संख्या में उत्साहित होकर भाग ले रहे हैं।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम के तहत जनपद में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ इस स्पर्धा में शामिल हुए हैं और बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने आयोजकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की प्रशंसा की, जिन्होंने उनके उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Img

खिलाड़ियों ने कहा कि जनपद स्तर पर ऐसे आयोजनों से लोगों को यह समझने में मदद मिलती है कि दृष्टिबाधित खिलाड़ी भी सामान्य खिलाड़ियों की तरह ही खेल भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। उनका संकल्प था कि वे जनपद में खेलकर यह साबित करेंगे कि दिव्यांगजन किसी से कम नहीं हैं। खिलाड़ियों ने जोर दिया कि दिव्यांगजनों को कभी खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए। मजबूत सोच रखने से वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर दुनिया में नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Img

सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शुरू हुई थी। इसी कड़ी में लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष खेलों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त, महिलाओं और बालिकाओं के लिए भी अलग से खेल स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।

Img

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विधायक खेल स्पर्धाएं चल रही हैं। सोनभद्र में आयोजित इस स्पर्धा में खो-खो, कबड्डी, गुल्ली-डंडा, टायर चलाना और लट्टू नचाना जैसे कई पारंपरिक खेल शामिल हैं। इसमें बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष और महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। आज लुई ब्रेल की जयंती के उपलक्ष्य में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में विधानसभा और जनपद के स्थानीय दृष्टिबाधित खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह आयोजन दर्शकों के लिए भी एक विशेष अवसर रहा। प्रतियोगिता में महिलाओं और बालिकाओं के लिए क्रिकेट सहित अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया है। आयोजकों का प्रयास है कि इन स्पर्धाओं में महिला कमेंटेटर और अंपायर भी महिलाएं ही हों।

Img

आज का दिन पूरी तरह से महिलाओं की भागीदारी को समर्पित किया गया है। हॉकी का खेल चुर्क में आयोजित किया जाएगा। इस खेल महाकुंभ के तहत सभी प्रकार के खेलों का आयोजन कराने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे खेल में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी प्रतिभा को निखारकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलें।

Img

वही मौके पर मौजूद जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने बताया जनपद में विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ-साथ बालिकाओं की भी स्पर्धाएं होंगी। यह आयोजन कई वर्षों से विधायक के प्रयासों से हो रहा है, जिसमें लोग बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह खेल प्रतियोगिताएं प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित की जाती हैं।

Img

सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक के प्रयासों से इसका आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने जनपद दौरे के दौरान प्रत्येक ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम स्थापित करने का निर्देश दिया था। इसके लिए जिला खनिज नीति से धन उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। वर्तमान में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है। तियारा स्टेडियम में आने-जाने की समस्याओं के समाधान के लिए बजट उपलब्ध करा दिया गया है।

Img

इसके अतिरिक्त, खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और अन्य सुविधाएं प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है। जनपद में दो प्रकार के खेल मैदान हैं: बड़े स्तर के मिनी स्टेडियम और गांवों में खेल मैदान के लिए आरक्षित भूमि। जुगैल क्षेत्र पंचायत में चौपाल के दौरान मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया था, जहां बाउंड्री और अन्य सुविधाएं मौजूद थीं। गांव में खेल मैदानों पर हुए कब्जों को हटाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और जहां भी कब्जे की बात सामने आती है, मैदान को खाली कराया जाता है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.