Sonbhadra News: भव्य भंडारे के साथ नव दिवसीय शिव पुराण कथा का समापन.
बीजपुर स्थित मोटर गैराज के पास चल रहे नव दिवसीय शिव पुराण कथा का समापन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर क्षेत्र भर से आए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।
sonbhadra
6:37 PM, Nov 10, 2025
Share:


कथा का वाचन उत्तराखंड से पधारे आचार्य महामाया प्रसाद द्वारा किया गया।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर स्थित मोटर गैराज के पास चल रहे नव दिवसीय शिव पुराण कथा का समापन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर क्षेत्र भर से आए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। कथा का वाचन उत्तराखंड से पधारे आचार्य महामाया प्रसाद द्वारा किया गया कथा के 9 दिनों के दौरान भगवान शिव की महिमा शिवत्व का महत्व और जीवन में धर्म के आचरण पर विस्तृत प्रवचन दिया गया जिन्हें श्रद्धालुओं ने बड़े मनोयोग से सुना।
विज्ञापन
कथा में प्रतिदिन भजन कीर्तन एवं मंगल आयोजन के साथ आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। यजमान की भूमिका में रामहित गुप्ता ने सेवा दायित्व निभाया। आयोजन को सफल बनाने में हरदेव गुप्ता,गोविंद गुप्ता, हरीश गुप्ता, मनोज प्रमोद गुप्ता , विनोद गुप्ता सहित स्थानीय नागरिकों व भक्तों का विशेष सहयोग रहा। कथा समापन एवं भंडारे पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह एवं आध्यात्मिक आनंद देखने को मिला।
