मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news new executive of press club bijpur formed ram pravesh gupta became president and ramjiavan became treasurer

Sonbhadra News: प्रेस क्लब बीजपुर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, राम प्रवेश गुप्ता अध्यक्ष व रामजियावन बने कोषाध्यक्ष.

प्रेस क्लब बीजपुर की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु क्षेत्रीय पत्रकारों की एक बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बीजपुर बस स्टैंड प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन के बारे में विचार विमर्श किया गया। आपसी विचार विमर्श के उपरांत प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

sonbhadra

7:38 PM, Nov 7, 2025

Share:

Sonbhadra News: प्रेस क्लब बीजपुर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, राम प्रवेश गुप्ता अध्यक्ष व रामजियावन बने कोषाध्यक्ष.
logo

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

प्रेस क्लब बीजपुर की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु क्षेत्रीय पत्रकारों की एक बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बीजपुर बस स्टैंड प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन के बारे में विचार विमर्श किया गया। आपसी विचार विमर्श के उपरांत प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से पत्रकार रामप्रवेश गुप्ता को अध्यक्ष, रघुराज को सिंह महामंत्री, संदीप राय को उपाध्यक्ष राम जियावन गुप्ता कोषाध्यक्ष, वृजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बग्गा सिंह को सचिव,विशाल मोदनवाल व विजय सोनी को संगठन मंत्री तथा नीरज गुप्ता को सूचना मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। क्लब के संरक्षक की जिम्मेदारी रामबली मिश्रा, संजय अग्रवाल, विजय पटेल व रविंद्र पांडेय को सौपी गई। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

विज्ञापन

Img

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता ने सभी उपस्थित पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे नव निर्वाचित महामंत्री रघुराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। जो समाज की आवाज को सही तरीक़े से निष्पक्ष रूप से उजागर करता है। इसलिए हमें इसकी गरिमा बनाये रखनी होगी आगे उन्होंने कहा कि यह क्लब हमें निश्चय ही एकजुट करने का काम करेगा। जिससे हम एक दूसरे से सीख सकें व एक दूसरे का मार्गदर्शन कर सकें साथ ही अपने पेशेवर हितों की रक्षा कर सके। बैठक के अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं उन्हें सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रामबली मिश्रा ने किया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.