मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news nyay panchayat level sports competition concluded in jarha

Sonbhadra News: जरहा में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न.

म्योरपुर ब्लॉक के जरहा न्याय पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम परिसर के स्थित खेल मैदान में संपन्न हुआ। खेल भावना से ओत प्रोत खेल प्रतियोगिता में जरहा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी योग्यता और क्षमता का प्रदर्शन किया।

sonbhadra

5:28 PM, Oct 17, 2025

Share:

Sonbhadra News: जरहा में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न.
logo

प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, म्योरपुर।

सोनभद्र।

बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर म्योरपुर ब्लॉक के जरहा न्याय पंचायत में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम परिसर के स्थित खेल मैदान में संपन्न हुआ। शिक्षक स्व. विजय कुमार द्विवेदी की स्मृति में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाज सेवी गणेश शर्मा, ग्राम प्रधान जरहा सुशीला देवी, वरिष्ठ प्रधानाध्यापिका कौशल्या देवी, श्याम लता द्वारा मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन कर किया गया।

खेल भावना से ओत प्रोत खेल प्रतियोगिता में जरहा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी योग्यता और क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए नोडल संकूल छोटेलाल, संकूल शिक्षक विनोद दुबे, देव नारायण, बिहारीलाल, राकेश दुबे, पंकज वैश्य द्वारा टीम वर्क से खेल को संपन्न कराया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक और जूनियर वर्ग के लिए खो खो, कबड्डी, दौड़ जैसे खेलो में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कराई गई। निर्णायक मंडल में पवन शुक्लेश, सुरेंद्र सिंह, नारायण दास, राम संजीवन, अभिमन्यु जायसवाल, गौरी शंकर, राजेश कुमार, अभिषेक सिंह, सुधीर मिश्रा, रंजना दुबे, विनोद कुमार, अशोक कुमार, विमलेश यादव, शमशेर सिंह, प्रदीप सिंह द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

Img

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरविंद द्विवेदी ने बताया की आज की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर शिक्षिका सीमा सिंह, रेणु चौबे, मनोज दुबे, ज्वाला प्रसाद, तेजबली, धनंजय शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.