मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news on completion of 30 years of bharat swabhiman foundation day patanjali yoga parivar sonbhadra organized a grand event

Sonbhadra News: भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि योग परिवार सोनभद्र ने किया भव्य आयोजन.

पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा साधना एवं संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम, सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार सोनभद्र में सोमवार को पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारीयों एवं योग साधकों द्वारा आयोजित किया गया।

sonbhadra

6:02 PM, Jan 5, 2026

Share:

Sonbhadra News: भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस के 30 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि योग परिवार सोनभद्र ने किया भव्य आयोजन.
logo

पत्रकार, अधिवक्ता एवं योगसाधकों को किया गया सम्मानित।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में योग, आयुर्वेद, स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा साधना एवं संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम, सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार सोनभद्र में सोमवार को पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारीयों एवं योग साधकों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें बाबा रामदेव के योगाभ्यास कार्यक्रम की सराहना की गई। योगसाधकों ने योग करने का संकल्प लिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार, अधिवक्ता एवं योगसाधकों को अंगवस्त्र व योग संदेश पत्रिका देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्रा ने कहा कि योग की विद्या पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी थी, उसे स्वामी बाबा रामदेव जी ने आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में योगाभ्यास कराकर सबको निरोगी बना रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री विनोद कुमार शुक्ला एडवोकेट ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग जरूरी है। अध्यक्षता कर रहे पतंजलि योग समिति के कुशल मार्गदर्शक एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक ने कहा कि बाबा रामदेव जी ने योग के जरिए निरोग रहने का गुर सीखा कर दिन प्रतिदिन योग के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाया है। इसलिए निरोग रहने के लिए सभी लोगों को योग करना जरूरी है। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रमुख योग शिक्षक, कुशल मार्गदर्शक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रातःकालीन योगाभ्यास कराकर सभी को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया गया। दयानन्द मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर योग गीत व नववर्ष पर भजन सुनाया गया। पतंजलि योग परिवार द्वारा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बार एसोसिएशन के सभी उपस्थित अधिवक्ता भाईयों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

Img

सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा नारायण मिश्रा, रमेश राम पाठक, विनोद कुमार शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता राजेश कुमार पाठक,देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह, नवेंदु भुषण दुबे, मोहर देव पांडेय, प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, दयानंद मौर्य, एसपी मेहता, हेमंत कुमार जैन, उपस्थित सभी योग साधकों को योग संदेश देकर सम्मानित किया गया तथा नियमित योग करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, कुशल संरक्षक शेष मणी तिवारी, संयोजक दिनेश श्रीवास्तव, प्रमुख योग शिक्षक गोपाल दास केसरी, चंद्र बहादुर सिंह, उमेश तिवारी, संजय कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, रामसेवक पाण्डेय, नागेंद्र नाथ चौबे, रामबाबू, सतीश, तेज नारायण मिश्रा, आशीष शर्मा, लक्ष्मी नारायण पांडेय, राजू प्रसाद सोनी, पुरुषोत्तम प्रजापति, रूप नारायण सिंह, अनिल शर्मा, दीपू शर्मा, किशोर कुमार चौरसिया समेत समस्त पदाधिकारी व योग साधक उपस्थित रहे। अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रही।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.