मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news opposition to bjp government s policies samajwadi party told gst gift jumla

Sonbhadra News: भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध, समाजवादी पार्टी ने जीएसटी उपहार को बताया 'जुमला'.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों पर रॉबर्ट्सगंज के स्वर्ण जयंती चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जीएसटी लाकर 8 साल लूट के बाद छूट दिखाकर जनता को गुमराह कर रही। समाजवादी पार्टी ने जीएसटी उपहार को जुमला तक कह डाला।

sonbhadra

4:08 PM, Sep 26, 2025

Share:

Sonbhadra News: भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध, समाजवादी पार्टी ने जीएसटी उपहार को बताया 'जुमला'.
logo

स्वर्ण जयंती चौक पर विरोध प्रदर्शन करते समाजवादी कार्यकर्त्ता।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्वर्ण जयंती चौक पर भाजपा सरकार की नीतियों का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। '8 साल जीएसटी की लूट है, भाजपा सरकार झूठ है' के नारे लगे। कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा दिए जा रहे जीएसटी उपहार को पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा सरकार झूठा उपहार देना बंद करो, सपा कार्यकर्ताओं ने जीएसटी की छूट को 'जुमला' बताया और आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है।

Img

सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि 8 साल खलनायक और चुनाव के समय नायक बन जाते है इनका ये जुमला अब नहीं चलेगा। भाजपा सरकार आठ साल पहले जीएसटी को सही बताती थी, लेकिन अब चुनाव आने पर झूठी छूट दिखाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। 64% गरीब लोगों ने जीएसटी की मार को झेला है। अब छूट दिखा कर ड्रामा बाजी कर रहे है ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

व्यापारी से जनता की छूट की मांग से व्यापारी परेशान है। उन्होंने सवाल उठाया कि आम जनता को जीएसटी टैक्स रिटर्न में छूट कैसे मिल सकती है, जबकि उनके पास फर्म रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। प्रमोद यादव ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज भी सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर है, सिलेंडर और खाद महंगे हैं।  महंगी बिजली कनेक्शन किस बात का उपहार।

Img

उन्होंने सरकार के जीएसटी उपहार को 'झूठा' करार दिया। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने केवल महंगाई बढ़ाने का काम किया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष जुनैद अंसारी ने कहा कि इस सरकार में केवल पूंजीपतियों को लाभ हो रहा है, जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है।

Img

399 का रिचार्ज 719 में, 60 का पेट्रोल 100 में, 250 का टीवी रिचार्ज 500 में 450 का सिलेंडर 900 में आकड़ा दिखाकर सरकार को घेरने का कार्य सपा द्वारा किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में आनंद विश्वकर्मा, लाल मनी भारती, राम नारायण भारती, मुना कुशवाहा, विनोद भारती, रमेश प्रसाद और सुरेश अग्रहरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.