मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news peace committee meeting was held on dussehra and durga puja festival

Sonbhadra News: दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न.

मंगलवार शाम बीजपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। सभी लोग मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाये और शासन के निर्देश को पालन करें।

sonbhadra

9:34 PM, Sep 16, 2025

Share:

Sonbhadra News: दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न.
logo

थाना क्षेत्र में 21 स्थानों पर मूर्ति स्थापित करने का परमिशन।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, चोपन।

सोनभद्र।

बीजपुर थाना परिसर में मंगलवार शाम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।नरेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान और सम्भ्रांत जनो से नवरात्रि में होने वाले दुर्गा पूजा रामलीला मंचन, दशहरा के बारे में जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार बड़े ही आस्था का त्योहार हैं। इसे सभी लोग मिलजुल कर भाई चारे के साथ मनाये और शासन के निर्देश को पालन करें। नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पंडाल में दो रास्ते होने चाहिए मूर्ति 8 फीट से बड़ी न हो डीजे भी 8 फीट से ऊपर न हो फायर की उचित व्यवस्था रहे हमारे थाना क्षेत्र में विगत वर्ष 21 स्थानों पर मूर्ति स्थापित करने का परमिशन हैं।

विज्ञापन

Img

कोई भी नए जगह पर बिना परमिशन की मूर्ति स्थापित नही होगी और सभी कमेटी के पदाधिकारी मूर्ति स्थापित करने का परमिशन कर लेंगे। वहीं नरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाएं। जिससे निगरानी व्यवस्था बना रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधानपति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान रजमिलान बद्रीनाथ, सिरसोती विजय सिंह, यसवंत सिंह, श्याम सुंदर जायसवाल, इंद्रदेव सिंह, राधेश्याम गुर्जर, बृज किशोर गुप्ता, देव कुमार यादव के साथ काफी संख्या में गांवो से आए रामलीला दुर्गापूजा कमेटी के पदाधिकारी और सम्भ्रान्त जन मौजूद थे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.