मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news people performed strongly on water in kudwa water supply stalled in fluorosis villages including kudwa hand pump collapsed responsible silence

Sonbhadra News: कुड़वा में पानी को लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कुड़वा सहित फ्लोरोसिस गांवों में जलापूर्ति ठप, हैंडपम्प ध्वस्त, जिम्मेदार मौन.

विकास खंड कोन के कई क्षेत्रों में आज भी लोग नदी नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जबकि ग्राम पंचायत कचनरवा का रोहिनवादामर व कुड़वा में फ्लोरोसिस की मात्रा अत्यधिक है और वहीं कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के सिंगा, कुड़वा के धौरवादामर्, शिवाखाडी, डीलवाहा र्सहित कई जगहों पर आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल सका।

sonbhadra

7:26 PM, Oct 8, 2025

Share:

Sonbhadra News: कुड़वा में पानी को लेकर लोगों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कुड़वा सहित फ्लोरोसिस गांवों में जलापूर्ति ठप, हैंडपम्प ध्वस्त, जिम्मेदार मौन.
logo

शुद्ध पानी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: राजन जायसवाल, कोन।

सोनभद्र।

विकास खंड कोन अंतर्गत जल जीवन मिशन की योजना हर घर नल योजना धरातल पर धाराशायी हो गया है। भरोसे मंद सूत्रों के अनुसार कई ग्राम पंचायतों में नल कनेक्शन का कार्य पूरा नहीं हो सका लेकिन कागजों पर पूर्ण दिखा दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन दिए गए, लेकिन कई महीनों से नलों से एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा महीनें में एक दो दिन पानी 10 मिनट चलवाकर जिस क्षेत्र में पानी जाता है वहां का फोटो और लोगों को झूठी अश्वासन देकर फर्जी वीडियो संबंधित विभाग को भेजा जाता है जो लोगों के समझ से परे है। बतातें चलें कि कचनरवा, असनाबांध नरोईयादामर्, मधुरी, रोहिनवादामर, शिकारीखोली बड़ाप, बागेसोती, सिंगा, डुबवा, कुड़वा, धौरवादामर, सेमरवादामर, गोबरदाहा, डीलवाहा, शिवाखाड़ी , धीचोरवा, पीपरखाड़, बिछमरवा, केवाल समेत कई गांवों में हर घर नल योजना के तहत पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिसके क्रम में समाजसेवी गंगा प्रसाद यादव की अगुवाई में ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला पांडुचट्टान अंतर्गत डीलवाहा में जोरदार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हर घर नल योजना क्षेत्र में फ्लाप साबित हो रहा है यहां तक आज तक नल कनेक्शन तक नहीं है और यहां पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के समय में हैंडपम्प लगा था जो मरम्मत के अभाव में ध्वस्त हो गया। पूर्व में स्थानीय लोगों के द्वारा सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, किन्तु संबंधित अधिकारियों द्वारा लीपा पोती कर दिया गया।

विज्ञापन

Img

नतीजन स्थानीय लोग नदी नाले का पानी पीने को मजबूर है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वरिष्ठ समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव व बिहारी प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग नदी नाले का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जबकि ग्राम पंचायत कचनरवा का रोहिनवादामर व कुड़वा में फ्लोरोसिस की मात्रा अत्यधिक है और वहीं कचनरवा के बड़ाप, बागेसोती के सिंगा, कुड़वा के धौरवादामर्, शिवाखाडी, डीलवाहा र्सहित कई जगहों पर आज तक लोगों को नल कनेक्शन नहीं मिल सका। उन्होंने आगे कहा कि जहां कनेक्शन है वहां भी कई महीनों से पानी नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसी तरह आगे उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में जगह जगह पानी टंकी का निर्माण हुआ था जो मात्र शो पीस बन कर रह गया और कई ग्राम पंचायतों में कई हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हुए है। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सबसे महत्त्वकांक्षी योजना स्वच्छ जल मिशन के तहत हर घर नल योजना के परियोजना के अधिकारियों द्वारा जनहित को देखते हुए बड़ी तेजी से कार्य किया गया, हालांकि संबंधित कार्यदायी संस्था के उदासिनता के कारण लोगों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बल्कि उन्हें लॉली पॉप दिया जा रहा है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से गंगा प्रसाद यादव, राजू गोंड, रामरूप गोंड, ज्वाहिर गोंड, लक्ष्मण गोंड, राजेंद्र और बलि शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शुद्ध पेयजल व हैंडपम्प मरम्मत कराने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.