मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news people were made aware in the de addiction camp necessary information was given

Sonbhadra News: नशा मुक्ति शिविर में लोगों को किया गया जागरूक, दी गईं आवश्यक जानकारी.

एनटीपीसी द्वारा संचालित संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन ने बुधवार को करगरा ग्राम पंचायत में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।

sonbhadra

6:49 PM, Nov 12, 2025

Share:

Sonbhadra News: नशा मुक्ति शिविर में लोगों को किया गया जागरूक, दी गईं आवश्यक जानकारी.
logo

जागरूकता शिविर के अंत में प्रधान प्रतिनिधि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

एनटीपीसी द्वारा संचालित संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन ने बुधवार को करगरा ग्राम पंचायत में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के कोऑर्डिनेटर राजीव पांडेय ने केंद्र की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र में किसी भी नशे से पीड़ित व्यक्ति का निशुल्क इलाज और भर्ती कराकर नशा छुड़ाया जा सकता है। राजीव पांडेय ने यह भी बताया कि केंद्र में सामान्य बीमारियों के लिए भी निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

विज्ञापन

Img

उन्होंने ग्रामीणों से इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। राजेश अग्रहरी ने इस अवसर पर कहा कि एनटीपीसी द्वारा संचालित यह केंद्र जनपद में नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक मिसाल बन गया है। उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों परिवारों को निशुल्क राहत प्रदान कर उनके स्वास्थ्य में सुधार किया गया है। जागरूकता शिविर के अंत में प्रधान प्रतिनिधि फूल कुमार ने संकल्प हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणों को संस्थान की ओर से पोषण किट भी भेंट की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.