Sonbhadra News: विशेष पूजा, केक काटकर और भव्य भंडारे के बीच आयोजित हुआ PM मोदी का जन्मदिवस का कार्यक्रम.
विश्व के सबसे चर्चित नेता और भारत के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर चोपन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चोपन बैरियर स्थित सोनेश्वर शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया। मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से विशेष पूजा-अर्चना की गई। पीएम मोदी के नाम का केक काटकर उनके चित्र को अर्पित किया गया।
sonbhadra
4:10 PM, Sep 17, 2025
Share:


पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन उनके संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिले सोनभद्र में विशेष रूप से मनाया गया। सोनभद्र के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के चोपन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चोपन बैरियर स्थित सोनेश्वर शिव मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर सोनेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से विशेष पूजा-अर्चना की गई। पीएम मोदी के नाम का केक काटकर उनके चित्र को अर्पित किया गया। चोपन मंडल अध्यक्ष भगवानदास केसरी और जिला प्रतिनिधि संजीव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत साफ-सफाई अभियान से हुई।
विज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने सोनेश्वर मंदिर घाट परिसर में झाड़ू लगाई। इसके बाद मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।
उपस्थित लोगों ने 'हर हर महादेव' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम बाबा विश्वकर्मा भगवान के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था।
