Sonbhadra News: पीएम विश्वकर्मा प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने शिल्पकारों के सर्वांगीण विकास में तेजी लाने पर जोर दिया.
रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में गुरुवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी बीएन सिंह ने फीता काटकर किया।
sonbhadra
6:43 PM, Jan 8, 2026
Share:


जिलाधिकारी बीएन सिंह ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का उद्घाटन।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में गुरुवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत दो दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी बीएन सिंह ने फीता काटकर किया। यह मेला 8 और 9 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को योजना तथा तकनीकी उन्नयन की जानकारी दी जा रही है। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया और स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की। उन्होंने शिल्पकारों के सर्वांगीण विकास में तेजी लाने पर जोर दिया।
विज्ञापन
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह और शिल्पकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना हमारे पारंपरिक हुनरमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक क्रांतिकारी कदम है। जिलाधिकारी ने बताया कि सदियों से समाज की अर्थव्यवस्था की धुरी रहे बढ़ई, लोहार, कुम्हार और मूर्तिकार जैसे शिल्पकारों को अब नए भारत में वह सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का लक्ष्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि कौशल को आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार करना है। सरकार विपणन सहायता, उत्पादों की ब्रांडिंग और उन्हें ऑनलाइन/ऑफलाइन बाजारों से जोड़ने में मदद कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना शुरू की गई है, जिसमें युवाओं को 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज के ऋण सुविधा मिलती है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की कि वे 9 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में आकर पीएम विश्वकर्मा के कौशल को देखें और 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प को सिद्ध करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले प्रत्येक इच्छुक कारीगर का पंजीकरण और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारीगरों को केवल उत्पादन तक सीमित न रहकर मार्केटिंग, पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे उनके उत्पादों की मांग एवं बाजार मूल्य में वृद्धि हो सकेगी। कार्यक्रम में एमएसएमई विकास कार्यालय, वाराणसी के निदेशक एल.बी.एस. यादव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विभिन्न घटकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण, टूलकिट, ऋण सुविधा के साथ-साथ बाजार से जोड़ने हेतु तकनीकी एवं विपणन सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर रीतेश कुमार सिंह डी जी एम सिडबी, विनोद चौधरी उपायुक्त उद्योग सोनभद्र, रविन्द्र पटेल प्राचार्य, आई आई टी, सोनभद्र व एल डी एम सोनभद्र सालेन के साथ साथ जिले के अन्य विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
