क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news police and interstate prizes encounter an encounter between gangs of miscreants 25 thousand prize 2 miscreants injured 3 absconding

Sonbhadra News: पुलिस और अंतरराज्यीय इनामियां बदमाशों के गैंग के बीच मुठभेड़, 25 हजार इनामी 2 बदमाश घायल, 3 फरार.

रॉबर्ट्सगंज में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चुर्क रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने के जवाब में की गईं कार्रवाई में दो बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हुए। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल अभियुक्तों का इलाज जिला अस्पताल में जारी।

sonbhadra

9:59 AM, Sep 23, 2025

Share:

Sonbhadra News: पुलिस और अंतरराज्यीय इनामियां बदमाशों के गैंग के बीच मुठभेड़, 25 हजार इनामी 2 बदमाश घायल, 3 फरार.
logo

मुठभेड़ के बाद मौके से घायल अभियुक्तों को इलाज़ के लिए ले जाती पुलिस टीम।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर कार्रवाई की।

Img

अपने आपको घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए, जबकि तीन फरार हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के वीर सिंह (27) और कटनी जिले के आजाद सिंह (35) के रूप में हुई है।

Img

दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Img

यह मामला 27-28 अगस्त 2025 को हुई चोरी की घटना से जुड़ा है, जिसमें थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 331(4), 305, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

विज्ञापन

Img

बदमाशों से मुठभेड़ की बाबत सीओ रणधीर सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी रॉबर्ट्सगंज को सूचना प्राप्त हुई की चुर्क रेलवे स्टेशन के पटरीयों के पास बदमाशों की एक गेंग बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रात में मौजूद है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया।

Img

तीनों टीमों ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं।

Img

दोनों बदमाशों से पूछताछ में एक ने अपना नाम वीर सिंह बताया है दूसरे ने आजाद सिंह निवासी कटनी बताया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि विगत दिनों नई बाजार में चोरी की थी। चोरी का कुछ सामान भी इनके पास से बरामद हुआ है।

Img

सीओ ने बताया मौके से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है। मौके पर FSL टीम मौजूद है। उक्त बदमाशों इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मौके पर लॉ एंड आर्डर सामान्य है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.