Sonbhadra News: पुलिस और अंतरराज्यीय इनामियां बदमाशों के गैंग के बीच मुठभेड़, 25 हजार इनामी 2 बदमाश घायल, 3 फरार.
रॉबर्ट्सगंज में पुलिस और अंतरराज्यीय बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चुर्क रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने के जवाब में की गईं कार्रवाई में दो बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल हुए। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल अभियुक्तों का इलाज जिला अस्पताल में जारी।
sonbhadra
9:59 AM, Sep 23, 2025
Share:


मुठभेड़ के बाद मौके से घायल अभियुक्तों को इलाज़ के लिए ले जाती पुलिस टीम।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर कार्रवाई की।

अपने आपको घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए, जबकि तीन फरार हो गए। घायल बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के वीर सिंह (27) और कटनी जिले के आजाद सिंह (35) के रूप में हुई है।

दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

यह मामला 27-28 अगस्त 2025 को हुई चोरी की घटना से जुड़ा है, जिसमें थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 331(4), 305, 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
विज्ञापन

बदमाशों से मुठभेड़ की बाबत सीओ रणधीर सिंह ने बताया कि कोतवाली प्रभारी रॉबर्ट्सगंज को सूचना प्राप्त हुई की चुर्क रेलवे स्टेशन के पटरीयों के पास बदमाशों की एक गेंग बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रात में मौजूद है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया।

तीनों टीमों ने मौके पर जाकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए हैं।

दोनों बदमाशों से पूछताछ में एक ने अपना नाम वीर सिंह बताया है दूसरे ने आजाद सिंह निवासी कटनी बताया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि विगत दिनों नई बाजार में चोरी की थी। चोरी का कुछ सामान भी इनके पास से बरामद हुआ है।

सीओ ने बताया मौके से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है। मौके पर FSL टीम मौजूद है। उक्त बदमाशों इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है, मौके पर लॉ एंड आर्डर सामान्य है।