क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news police caught the overloaded pickup that was escaping by dodging grains and dozens of laborers were found crammed in the vehicle

Sonbhadra News: चकमा देकर फरार हो रहे ओवरलोड पिकअप को पुलिस ने धर दबोचा, गाड़ी में अनाज और दर्जनों मजदूर ठूंसे मिले.

यातायात नियमों का उल्लंघन कर भागने का प्रयास कर रही एक ओवरलोड पिकअप गाड़ी को यातायात पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस गाड़ी में अनाज के साथ दर्जनों मजदूर भी ठूंसे गए थे, जिस पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की।

sonbhadra

3:50 PM, Nov 27, 2025

Share:

Sonbhadra News: चकमा देकर फरार हो रहे ओवरलोड पिकअप को पुलिस ने धर दबोचा, गाड़ी में अनाज और दर्जनों मजदूर ठूंसे मिले.
logo

यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन करने पर पिकअप वाहन के खिलाफ कार्रवाई।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

यातायात नियमों का उल्लंघन कर भागने का प्रयास कर रही एक ओवरलोड पिकअप गाड़ी को यातायात पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। इस गाड़ी में अनाज के साथ दर्जनों मजदूर भी ठूंसे गए थे, जिस पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब राबर्ट्सगंज क्षेत्र से तेज़ रफ़्तार से आ रही पिकअप गाड़ी को यातायात पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

चालक ने पुलिस को चकमा देकर आगे निकलने की कोशिश की। यातायात पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी। चोपन यातायात चौकी पर मौजूद पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए चोपन पुल पर गाड़ी को सफलतापूर्वक रोक लिया। गाड़ी की जांच करने पर पता चला कि उसमें कई बोरी अनाज के साथ-साथ दर्जनों मजदूर भी ठूंसे गए थे। यह स्थिति यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

Img

वही यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जिले में विशेष यातायात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.