मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news police of two police stations broke the back of illegal oil traders recovered huge quantity of diesel and petrol

Sonbhadra News: दो थानो की पुलिस ने अवैध तेल करोबारियों की कमर तोड़ी, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल बरामद.

सोनभद्र पुलिस ने अवैध तेल कालाबाजारी के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर 14 जनवरी 2026 को चोपन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही अनपरा क्षेत्र में अवैध तेल कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 230 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया।

sonbhadra

3:53 PM, Jan 15, 2026

Share:

Sonbhadra News: दो थानो की पुलिस ने अवैध तेल करोबारियों की कमर तोड़ी, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल बरामद.
logo

अभियुक्तों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी- पुलिस

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

सोनभद्र पुलिस ने अवैध तेल कालाबाजारी के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर 14 जनवरी 2026 को चोपन थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध डीजल-पेट्रोल और उपकरण बरामद किए गए। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी के नेतृत्व में की गई।

Img

चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा इलाके में अवैध तेल के कारोबार पर यह सुनियोजित छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 02 ड्रमों में कुल 120 लीटर अवैध डीजल और 20 लीटर अवैध पेट्रोल जब्त किया। इसके अतिरिक्त, एक टैंकर (संख्या CG12AQ3258), 200 लीटर क्षमता के 05 खाली ड्रम, 50 लीटर क्षमता के 02 खाली ड्रम, 20 लीटर के 02 खाली जर्केन, 01 मोटर पंप और 02 लोहे के कूपे भी बरामद किए गए। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान राम आशीष कुमार (पुत्र श्मादेव प्रसाद यादव, निवासी केन्दुआ, पोस्ट रजौली, थाना रजौली, जनपद नवादा, बिहार, उम्र लगभग 34 वर्ष) और मनीष कुमार (पुत्र राजकुमार पनीका, निवासी गुरमुरा, पोस्ट गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है।

Img

हालांकि, सोनू जायसवाल (पुत्र रामेन्द्र, निवासी गुरमुरा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र) मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना चोपन में मु0अ0सं0- 21/2026 धारा 287, 316(3), 303(2), 317(2), 317(4) बीएनएस और धारा 3, 4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञापन

Img

वही अनपरा क्षेत्र में अवैध तेल कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान 230 लीटर अवैध डीजल बरामद किया गया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा बैरपान क्षेत्र में की गई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो ड्रमों से 180 लीटर और दो जर्केन से 50 लीटर, कुल 230 लीटर अवैध डीजल जब्त किया।

Img

इसके अतिरिक्त, तीन खाली गैलन और एक प्लास्टिक पाइप भी बरामद की गई। मौके से अमरेश यादव (पुत्र रामउजागिर यादव, निवासी बैरपान, थाना अनपरा, सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, जगत यादव (पुत्र रामचरित्र यादव, निवासी बैरपान, थाना अनपरा, सोनभद्र) मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। इस संबंध में थाना अनपरा में मु0अ0सं0-07/2026 धारा-287, 303(2), 317(2), 317(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Img

पुलिस इस अवैध तेल कालाबाजारी के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। सोनभद्र पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार, कालाबाजारी और जनविरोधी गतिविधियों के लिए जनपद में कोई स्थान नहीं है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.