Sonbhadra News: 3.5 करोड़ की नशीली सिरप की खेप पर पुलिस का सिंकजा, गाजियाबाद से झारखंड जा रही थी 1.19 लाख शीशियों की खेप.
रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 18 अक्टूबर को शाम करीब 6:30 बजे, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस लाइन चुर्क मोड़ के पास दो कंटेनरों से 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की 1.19 लाख से अधिक शीशियां बरामद की गईं।
sonbhadra
4:06 PM, Oct 19, 2025
Share:


नमकीन और चिप्स के कार्टून कें पीछे छुपाकर ले जाई जा रही थी नशीली दवा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 18 अक्टूबर को शाम करीब 6:30 बजे, वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस लाइन चुर्क मोड़ के पास दो कंटेनरों से 3.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की 1.19 लाख से अधिक शीशियां बरामद की गईं। बरामद की गई कुल 1,19,675 शीशियां ESKUF COUGH SYRUP (100 ml) की थीं, जो 399 प्लास्टिक की बोरियों में भरी थीं। कंटेनरों सहित इनकी अनुमानित कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

मौके पर बुलाए गए ड्रग निरीक्षक द्वारा जांच में पुष्टि हुई कि सिरप में कोडिन (Codeine) नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत निषिद्ध है। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक नमकीन और चिप्स के कार्टन के बीच नशीला सिरप छिपाकर ले जा रहे थे। एक अन्य वांछित अभियुक्त 'राम' (पता अज्ञात) ने झारखंड में माल खाली कराने का लोकेशन देने और माल लोड कराने का काम किया था। रॉबर्ट्सगंज थाने में मु0अ0सं0 1054/2025, धारा 319(2), 318 (4) भारतीय न्याय संहिता व 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वाहनों के कागजात प्रस्तुत न करने पर दोनों कंटेनरों (RJ11GC1710 एवं MH46AR6826) को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत ई-चालान कर सीज कर दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में हेमंत पाल (शिवपुरी, म.प्र.), ब्रजमोहन शिवहरे (ग्वालियर, म.प्र.) और रामगोपाल धाकड़ (ग्वालियर, म.प्र.) शामिल हैं।
विज्ञापन

एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया आबकारी विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.5 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए हैं। यह कार्रवाई रॉबर्ट्सगंज में मुखबिर की सूचना पर की गई। बीती शाम टीम को सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में एनडीपीएस से संबंधित सामान ले जाया जा रहा है। इस पर संयुक्त टीम ने वाहनों को रोका और तलाशी ली। कंटेनरों के अंदर चिप्स और नमकीन के पैकेटों के पीछे ड्रग्स छिपाकर रखे गए थे। बरामद माल को जब्त कर उसकी सैंपलिंग की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पकड़े गए तीन अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे यह माल गाजियाबाद से लेकर चले थे और इसे झारखंड में डिलीवर करना था। पुलिस के अनुसार, बिहार में चुनाव के मद्देनजर बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप बिहार और झारखंड भेजी जा रही है, जहां इसका उपयोग नशे के रूप में किया जाता है। पुलिस ने बताया कि यूपी के रास्ते ड्रग्स की सप्लाई रोकने के लिए प्रयास जारी हैं। इस मामले के पीछे के मुख्य सरगनाओं की पहचान के लिए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वांछितों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।