क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news police video of stone pelting on mining check post will be viral departmental action will be taken against police personnel

Sonbhadra News: खनन चेक पोस्ट पर पुलिस का ट्रकों पर पथराव का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई.

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गिट्टी से लदे डंपर ट्रक चालकों ने खनन चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस टीम और सर्वेयर पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान भाग रहे ट्रकों पर पुलिस द्वारा पथराव किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

sonbhadra

5:24 PM, Sep 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: खनन चेक पोस्ट पर पुलिस का  ट्रकों पर पथराव का वीडियो वायरल, पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई.
logo

पथराव करते पुलिसकर्मी कैमरे में कैद।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास स्थित खनन चेक पोस्ट पर बीती रात एक विवाद सामने आया। गिट्टी से लदे डंपर ट्रक चालकों ने खनन चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस टीम और सर्वेयर पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी भागते हुए ट्रकों को रोकने के लिए पत्थर फेंक रहे हैं।

इस घटना में पुलिस कर्मी और खनन विभाग के सर्वेयर बाल-बाल बच गए। सीओ सिटी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों का ट्रक रोकने का तरीका गलत था। इस कारण उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर, खनन विभाग के सर्वेयर योगेश शुक्ला की शिकायत पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में ट्रक चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर सीओ सीटी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कोतवाली रॉबर्ट्सगंज की लोढ़ी खनन बैरियर पर सर्वेक्षण योगेश शुक्ला द्वारा पुलिस टीम के साथ बिना परमिट के गाड़ियों के संचालन के संबंध में चेकिंग की जा रही थी।

Img

इसी बीच टोल प्लाजा की तरफ से तीन गाड़ियां बहुत तेजी से तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलने से उनको रोकने का प्रयास योगेश शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा किया गया लेकिन ना रुकते हुए योगेश शुक्ला पर जान से करने का नियत से चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस की टीम ने यह देखकर के गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया। चुकी पुलिस की टीम का गाड़ियों को रोकने का तरीका ठीक नहीं था। इसलिए पुलिस टीम पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। योगेश शुक्ला के तारीख पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.