क्राइम/न्यूज़/sonbhadra news prem affair took a dreadful form police revealed the murder of married girlfriend

Sonbhadra News: प्रेम-प्रसंग ने लिया ख़ौफ़नाक रूप, शादीशुदा प्रेमिका की पति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

चोपन थाना क्षेत्र में हुई संजय गौड़ की हत्या के आरोप में 21 वर्षीय विरेंद्र गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मृतक की पत्नी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था।

sonbhadra

6:00 PM, Sep 13, 2025

Share:

Sonbhadra News: प्रेम-प्रसंग ने लिया ख़ौफ़नाक रूप, शादीशुदा प्रेमिका की पति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.
logo

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा करते थाना प्रभारी चोपन विजय चौरसिया।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन.

चोपन थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। मामले को लेकर पुलिस ने 21 वर्षीय विरेन्द्र गौड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के पति संजय गौड़ की हत्या की थी। विरेन्द्र गौड़ ने पूछताछ में बताया कि वह संजय गौड़ की पत्नी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। जब संजय को इसकी जानकारी हुई, तो उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 2 सितंबर 2025 की शाम को आरोपी ने घर से कुल्हाड़ी लेकर जंगल में छिपा दी। उसी रात संजय को घटनास्थल पर ले जाकर शराब पिलाई। फिर पहले से छिपाई गई कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद जब उसका नाम सामने आया और पुलिस की जांच तेज हुई, तो वह 4 सितंबर की सुबह चोपन रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद भाग गया। पैसे खत्म होने पर वापस आया, तब पुलिस ने उसे 13 सितंबर को चोपन नगर पंचायत कार्यालय मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त खूनआलूद कुल्हाड़ी, एक मोबाइल फोन और 210 रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.