मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news protest by students of obra pg college objected to charging additional fee of 200 along with the examination form

Sonbhadra News: ओबरा पीजी कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, परीक्षा फॉर्म के साथ ₹200 अतिरिक्त शुल्क लेने पर जताया ऐतराज़.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन पर परीक्षा फॉर्म के साथ ₹200 अतिरिक्त शुल्क वसूलने का आरोप लगाया है। यह आदेश 6 नवंबर 2025 को जारी किया गया था, जिससे छात्रों में गंभीर चिंता है। छात्रों का कहना है कि यह आदेश मात्र एक सूचना के रूप में जारी किया गया है, जिसका कोई विधिक या विश्वविद्यालयीय आधार स्पष्ट रूप से उल्लेखित नहीं है।

sonbhadra

8:42 PM, Nov 8, 2025

Share:

Sonbhadra News: ओबरा पीजी कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, परीक्षा फॉर्म के साथ ₹200 अतिरिक्त शुल्क लेने पर जताया ऐतराज़.
logo

अपनी मांगों के. लेकर प्रदर्शन करते छात्र।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बन्ध राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओबरा के छात्रों ने ओबरा पीजी कॉलेज के छात्रों का परीक्षा फॉर्म के साथ ₹200 अतिरिक्त शुल्क लेने के विरोध में प्रदर्शन किया।

Img

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा यह शुल्क अनुचित तरीके से वसूला जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने छात्रों के बीच जाकर उनकी मांगों को सुना।

Img

उन्होंने छात्रों को बताया कि यह ₹200 का शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा इसलिए लिया जा रहा है ताकि भविष्य में जब छात्र अपनी स्नातक या स्नातकोत्तर की उपाधि लेने आएं, तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह मामला 3 नवंबर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा जारी एक सूचना से जुड़ा है।

Img

इस सूचना में कहा गया था कि स्नातक तृतीय वर्ष (पंचम सेमेस्टर) और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के छात्रों से अंतिम उपाधि शुल्क के रूप में ₹200 परीक्षा फॉर्म भरते समय ही जमा कराए जाएंगे।

Img

एमए द्वितीय वर्ष के छात्र सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पिछले वर्ष के छात्रों से यह शुल्क नहीं लिया गया था। अभिषेक अग्रहरी ने इसे छात्रों का आर्थिक उत्पीड़न बताया। छात्र सोनी ने कहा कि वह चोपन क्षेत्र से आती हैं और आने-जाने में ₹40 किराया लगता है।

विज्ञापन

Img

उन्होंने सवाल किया कि जब साल भर की पूरी फीस एक साथ ली जा चुकी है, तो यह अतिरिक्त शुल्क क्यों लिया जा रहा है।

Img

संदीप यादव ने बताया कि सोनभद्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और ₹200 का अतिरिक्त शुल्क सरासर गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह शुल्क नहीं हटाया गया, तो छात्र फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे।

Img

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकांश विभागों में नियमित अध्यापन कार्य नहीं होता है। शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षण गुणवत्ता पर कोई ठोस निगरानी नहीं है।

Img

सोनी ने बताया कि कई बार कॉलेज आने पर पता चलता है कि संबंधित विषय के प्रोफेसर छुट्टी पर हैं, जिससे उनका समय और पैसा बर्बाद होता है। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर कई मांगों का हल न निकालने का आरोप लगाया।

Img

संदीप यादव ने महाविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि इसी कारण बड़े अधिकारी (गवर्नर, राष्ट्रपति) को यहां नहीं बुलाया जाता है। उन्होंने छात्र संघ चुनाव न कराने को लेकर भी सरकार पर छात्रों की आवाज दबाने और शोषण करने का आरोप लगाया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.