Sonbhadra News: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, नशीली दवाओं की जांच, आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर मौके से फरार.
गुरुवार को जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि, विंध्याचल मंडल के निर्देश पर मांगो तेन्दु स्थित ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की जांच के लिए औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक के पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए। इन दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है।
sonbhadra
7:17 PM, Jan 8, 2026
Share:


औचक निरीक्षण और छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध नमूने लिए गए।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
गुरुवार को जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि, विंध्याचल मंडल के निर्देश पर मांगो तेन्दु स्थित ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की जांच के लिए औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक के पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए। इन दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है। छापेमारी के दौरान ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मौके पर उपस्थित पाए गए। मेडिकल स्टोर पर गहनता से जांच की गई, जिसमें कुछ दवाइयों के बिल नहीं दिखाए जा सके। इस संबंध में निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त औषधि को भेजी जा रही है और प्रोपराइटर को नोटिस जारी किया जा रहा है।
विज्ञापन
निरीक्षण के समय संदिग्ध प्रतीत हो रही दो दवाइयों के नमूने जांच और गुणवत्ता परीक्षण के लिए लिए गए हैं। इन नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयों का विक्रय बिना डॉक्टर के वैध पर्चे के न करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान, मेडिकल स्टोर पर और आसपास उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करना था।
