मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news raid on medical store drug investigation nearby medical store operators closed their shops and fled from the spot

Sonbhadra News: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, नशीली दवाओं की जांच, आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर मौके से फरार.

गुरुवार को जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि, विंध्याचल मंडल के निर्देश पर मांगो तेन्दु स्थित ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की जांच के लिए औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक के पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए। इन दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है।

sonbhadra

7:17 PM, Jan 8, 2026

Share:

Sonbhadra News: मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, नशीली दवाओं की जांच, आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक दुकानें बंद कर मौके से फरार.
logo

औचक निरीक्षण और छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध नमूने लिए गए।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

गुरुवार को जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि, विंध्याचल मंडल के निर्देश पर मांगो तेन्दु स्थित ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की जांच के लिए औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक के पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और मौके से फरार हो गए। इन दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई है। छापेमारी के दौरान ओम शिव महिमा मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर मौके पर उपस्थित पाए गए। मेडिकल स्टोर पर गहनता से जांच की गई, जिसमें कुछ दवाइयों के बिल नहीं दिखाए जा सके। इस संबंध में निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त औषधि को भेजी जा रही है और प्रोपराइटर को नोटिस जारी किया जा रहा है।

विज्ञापन

Img

निरीक्षण के समय संदिग्ध प्रतीत हो रही दो दवाइयों के नमूने जांच और गुणवत्ता परीक्षण के लिए लिए गए हैं। इन नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नशे में प्रयोग होने वाली दवाइयों का विक्रय बिना डॉक्टर के वैध पर्चे के न करें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान, मेडिकल स्टोर पर और आसपास उपस्थित लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता के बारे में भी जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करना था।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.