Sonbhadra News: रेलवे रामलीला समिति के अध्यक्ष बने राजन जायसवाल, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दी बधाई.
नगर की ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित श्री श्री रेलवे रामलीला समिति, चोपन की बैठक कैलाश मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राजन जायसवाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया। राजन जायसवाल ने कहा कि समिति द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है, उसे वह पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाएंगे।
sonbhadra
8:49 PM, Aug 27, 2025
Share:


रामलीला मंचन को आकर्षक व अनुकरणीय बनाने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजन जायसवाल से आशा व्यक्त की गई।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
विज्ञापन
नगर की ऐतिहासिक एवं प्रतिष्ठित श्री श्री रेलवे रामलीला समिति, चोपन की बैठक कैलाश मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राजन जायसवाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनाए जाने पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका स्वागत कर बधाई दी। बैठक में मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि श्री श्री रेलवे रामलीला समिति नगर में वर्षों से धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हुए रामलीला का भव्य आयोजन करती आ रही है। समिति के कार्यों को और भी सुदृढ़ बनाने तथा रामलीला मंचन को आकर्षक व अनुकरणीय बनाने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजन जायसवाल से आशा व्यक्त की गई कि उनके नेतृत्व में अच्छा व भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर राजन जायसवाल ने कहा कि समिति द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है, उसे वह पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाएंगे। साथ ही रामलीला मंचन को भव्यता प्रदान करने और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सभी सदस्यों के सहयोग से कार्य करेंगे। इस अवसर पर समिति के संरक्षकगण, पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनायें दीं और रामलीला समिति की निरंतर प्रगति की कामना की। इस मौके पर सुनील सिंह, प्रदीप अग्रवाल, अशोक सिंघल, सुरेश गर्ग,राजू चौरसिया, रामकुमार सोनी, अरविंद श्रीवास्तव, रिंकू अग्रहरी, विकास सिंह छोटकू मौजूद रहे।