Sonbhadra News: राखड़ लोड हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी.
बखरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग पूरी तरह से खराब होने के कारण चेतवा के पास पुलिया के ऊपर चढ़ाई होने की वजह से हाइवा चढ़ाई नहीं चढ़ पाया व बैक होकर पलट गया।
sonbhadra
5:37 PM, Sep 13, 2025
Share:


रोड खराब होने से पलटी वाहन।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र के चेतवा में शनिवार को एक राखड़ लोड हाइवा चढ़ाई चढ़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को एनटीपीसी रिहंद के राख बंधे से राखड़ लोड कर एक हाइवा चंदौली जा रहा था। इसी दौरान बखरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग पूरी तरह से खराब होने के कारण चेतवा के पास पुलिया के ऊपर चढ़ाई होने की वजह से हाइवा चढ़ाई नहीं चढ़ पाया व बैक होकर पलट गया। हाइवा पलटते ही पुल के पास राखड़ का ढेर लग गया।
विज्ञापन

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने गाड़ी के केबिन से चालक व खलासी को बाहर निकाला। हादसे में नमामि गंगे जलकल फीडर की 11 हजार की लाइन का एक पोल टूट कर तार सहित सड़क पर बिखर गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रोड तो खराब है ही राख परिवहन मे लगी गाड़िया क्षमता से अधिक राख लेकर चलती हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है ।