Sonbhadra News: बीजपुर बाजार में मुकुट पुजन के साथ रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ.
बीजपुर बाज़ार श्री श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला कमेटी के तत्वावधान में मुकुट पुजन के साथ रामलीला का फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि समेत भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे। लगातार जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण राममय हुआ।
sonbhadra
11:02 AM, Sep 20, 2025
Share:


श्री श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन होगा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर बाजार के सब्जी मंडी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार को मुख्य अतिथि अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष एवं न्यायकर्ता राजेन्द्र सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ने मुकुट पुजन के साथ रामलीला का फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। ततपश्चात पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय दिया। श्री श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का मंचन होगा।

मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए। प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी बताया कि क्षेत्र में किसानों के लिए बिजली, पानी, सड़क, खाद, अन्य कृषि उपयोगी वस्तुओं की किल्लत झेलनी पड़ रही है।

विज्ञापन
इन सभी समस्याओं को लेकर अजीरेश्वर धाम में क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को लेकर एक बैठक कर मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं से अवगत करा कर समाधान कराने की बात कही। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट होने की अपील की। वहीं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने प्रत्येक व्यक्ति को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन को धन्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में दुर्गापूजा एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह (उर्फ बग्गा सिंह) एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों को बैच लगा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही जिला सीधी मध्य प्रदेश थाना बहरी से पधारे श्री नीलकंठ धाम श्री रामलीला मण्डली-मौहार से आए हुए रामलीला के महन्त अश्वनी प्रसाद पाठक जी महराज और कलाकार बृजलाल, बृजबली, बृजमोहन, सौरभ रामाश्रय ढोलक मास्टर,रामपाल राजपूत कलाकारों का भी स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बीजपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी जे एन सिंह, आरके सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव, ग्राम प्रधान पति विश्राम सागर गुप्ता, डाॅ गिरजाशंकर पाण्डेय, जयशंवत सिंह, गणेश शर्मा, लल्लन सिंह, बृजकिशोर गुप्ता, सीताराम शर्मा, योगेन्द्र चौबे, विनोद गर्ग, प्रेमचन्द गुप्ता, नागेन्द्र सिंह,रविन्द्र गुप्ता, राजेश सिंह, मुन्ना प्रसाद, सुरेन्द्र अग्रहरी, ईश्वर प्रसाद गर्ग, अशोक चौरसिया, उमेश सिंह, भोलानाथ पाण्डेय, सुनील सिंह सहित भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस पीएसी के जवान के साथ महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का शानदार संचालन शिक्षक धनंजय शर्मा ने किया।