मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news road safety campaign was conducted under the leadership of sp 6 vehicles seized challan of rs 50

Sonbhadra News: एसपी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, 6 वाहन सीज, 50 का चालान.

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व 20 दिसंबर 2025 को एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान हिन्दुआरी से चौकी सुकृत बॉर्डर तक मुख्य मार्ग पर चला। बता दे कि इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की।

sonbhadra

6:53 PM, Dec 20, 2025

Share:

Sonbhadra News: एसपी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, 6 वाहन सीज, 50 का चालान.
logo

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी की।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व 20 दिसंबर 2025 को एक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान हिन्दुआरी से चौकी सुकृत बॉर्डर तक मुख्य मार्ग पर चला। बता दे कि इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। गलत दिशा में चलने वाले, मुख्य मार्ग और सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन, ओवरलोड वाहन और अवैध परिवहन में शामिल वाहन पर सख़्ती बरती गईं। गौर तलब हो कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी की।

उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई ढुल मूल रवैया ना अपनाया जाये और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई में कुल 6 वाहनों को सीज किया गया और 50 वाहनों का चालान किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित और नियंत्रित गति से वाहन चलाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने के लिए सख्त चेतावनी और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

Img

अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज और टीएसआई सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मुख्य मार्ग से अवैध अतिक्रमण और अनियमित पार्किंग को भी हटवाया गया, ताकि आम लोगों को आवागमन में कोई असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसे सघन अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.