मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news run for dav was organized along with students teachers also participated

Sonbhadra News: रन फॉर डीएवी का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया.

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। इसमें 80 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बड़े हीं उत्साह से भाग लिया।

sonbhadra

2:01 PM, Oct 12, 2025

Share:

Sonbhadra News: रन फॉर डीएवी का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया.
logo

मिनी मैराथन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना है- प्राचार्य।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।

सोनभद्र।

संस्कार युक्त शिक्षा के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध शिक्षण संस्था डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी में रन फॉर डीएवी का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बीजपुर थाना के उपनिरीक्षक दुनिया सिंह ने फीता काट कर किया। तत्पश्चात मानव संसाधन विभाग के उपप्रबंधक रोशन कुमार एवं उपनिरीक्षक दुनिया सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को दो किलोमीटर दौड़ के लिए रवाना किया। उपप्रबंधक रोशन कुमार के साथ सभी दर्शकों ने ताली बजाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। ज्ञातव्य हो कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, नई दिल्ली के निर्देशानुसार रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया। इसमें 80 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बड़े हीं उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य राजकुमार ने अपने संदेश में बताया कि इस मिनी मैराथन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच खेल भावना, अच्छे स्वास्थ्य और राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देना है। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स सत्यम एवं आदित्य चौधरी ने मुख्य अतिथि को सलामी देकर विद्यालय प्रांगण में आगवानी की।

विज्ञापन

Img

डॉ आर के झा ने मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक दुनिया सिंह एवं उनके साथ आए दीवान हरिश्चंद्र का स्वागत एवं अभिनन्दन विद्यार्थियों के स्काउट ताली के साथ किया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शुभम कुमार, अदालत पाल एवं मोहित तथा बालिका वर्ग में रंजू कुमारी, काजल एवं काजल कुमारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीजपुर थाना से पधारे उपनिरीक्षक दुनिया सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि डीएवी रिहंदनगर के विद्वान शिक्षकों के प्रयास से इस क्षेत्र के सैकड़ों बच्चे देश-विदेश में उच्च पदों पर आसीन हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में डीएवी का अहम योगदान है। यहां के बच्चों का अनुशासन एवं प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स प्रशंसनीय हैं । मैं सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मनोज पांडेय ने किया। अंत में हिंदी शिक्षिका समता सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विजय तिवारी, डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय सिंह, रंजना सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र शुक्ल, एसपी तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, मीना सिंह, नीरज गुप्ता, सोनी कुमारी, हर्ष द्विवेदी, शगुफ्ता शबनम, आमीर सुहैल, ज्योत्सना यादव, माधुरी यादव, अनामिका त्रिपाठी, सौरभ कुमार, हरिश्चंद्र वर्मा, मनीष विश्वकर्मा, अलीशा सिंह, आकृति पांडे, स्मृति सिंह व अवधेश ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.