Sonbhadra News: पैर फिसलने से घटित हुई दुःखद दुर्घटना, विवाहिता की मौत से सहमा पूरा परिवार.
बाउली में भरे पानी में घंटों डूबे रहने से 23 वर्षीय विवाहिता की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गईं है। दुःखद घटना से क्षेत्र में सनाटा पसरा हुआ है।
sonbhadra
4:36 PM, Aug 9, 2025
Share:


बाउली में भरे पानी में घंटों डूबे रहने से विवाहिता की मौत।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बाउली में एक विवाहिता की पैर फिसलने से मौत हो गई है, इससे पूरा गांव सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार अनीता देवी पत्नी अजित कुमार निवासी चैनपुर थाना बभनी उम्र 23वर्ष शनिवार सुबह 6:30 बजे के लगभग बाउली से पानी निकालने के लिए गई। बरसात के मौसम में फिसलन से अनीता का पैर फिसल गया और बाउली में जा गिरी। परिजनों को पता चलते ही ग्रामीणों की मदद से अनीता को बाउली से बाहर निकाला गया, पर ज्यादा समय पानी में डूबे रहने के कारण अनीता की मौत हो गई।
विज्ञापन

मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। क्षेत्र में पैर फिसलने से मौत की खबर लगातार मिलने से थाना प्रभारी कमलेश पाल ने नदी, नाले, तालाब और कुएं से दूर रहने की हिदायत दी है।