मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news sad accident occurred during the farm gathering driver died on the spot after being buried with a tractor

Sonbhadra News: खेत जोतते समय अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबकर चालक की मौके पर मौत.

जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में एक चालक की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। 35 वर्षीय तेज नारायण केवट टीले नुमा खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

sonbhadra

2:12 PM, Sep 11, 2025

Share:

Sonbhadra News: खेत जोतते समय अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबकर चालक की मौके पर मौत.
logo

दुःखद घटना से परिजनों में मचा कोहराम।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।

सोनभद्र।

जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में खेत जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से 35 वर्षीय तेज नारायण केवट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

Img

दुःखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गईं। तेज नारायण खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। टीले नुमा खेत पर जुटाई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। वे ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

विज्ञापन

Img

जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की बाबत जुगैल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Img

पुलिस ने घटना को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार की आजीविका प्रभावित होगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.