Sonbhadra News: खेत जोतते समय अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबकर चालक की मौके पर मौत.
जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में एक चालक की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई। 35 वर्षीय तेज नारायण केवट टीले नुमा खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
sonbhadra
2:12 PM, Sep 11, 2025
Share:


दुःखद घटना से परिजनों में मचा कोहराम।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में खेत जुताई के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटने से 35 वर्षीय तेज नारायण केवट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

दुःखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गईं। तेज नारायण खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। टीले नुमा खेत पर जुटाई के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। वे ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
विज्ञापन

जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की बाबत जुगैल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने घटना को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार की आजीविका प्रभावित होगी।