मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news sanitation workers in great trouble due to worsening financial condition expressed anger over demands

Sonbhadra News: माली हालत खराब होने से भारी मुश्किले में सफाई कर्मचारी, मांगों को लेकर जताया रोष.

सोनभद्र के स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आज सुबह सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। इसके चलते वार्डों में सफाई नहीं हुई और अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैल गई। कर्मचारी पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान न होने, वेतन वृद्धि, पे स्लिप और ईएसआई सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर रोष जता रहे हैं।

sonbhadra

2:43 PM, Nov 12, 2025

Share:

Sonbhadra News: माली हालत खराब होने से भारी मुश्किले में सफाई कर्मचारी, मांगों को लेकर जताया रोष.
logo

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते सफाई कर्मचारी।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र के स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आज सुबह सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी। इसके चलते वार्डों में सफाई नहीं हुई और अस्पताल में चारों तरफ गंदगी फैल गई। कर्मचारी पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान न होने, वेतन वृद्धि, पे स्लिप और ईएसआई सुविधा सहित अन्य मांगों को लेकर रोष जता रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में एक निजी कंपनी के अधीन काम करने वाले 40 से अधिक कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इस वजह से उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की फीस और राशन का खर्च उठाना भी मुश्किल हो गया है। इसी समस्या से तंग आकर सोमवार को कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। वे एल-2 गेट पर हाथों में झाड़ू-पोछा लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सफाईकर्मी राममनोरथ, दिनेश और शिवकुमारी ने बताया कि वेतन न मिलने से उनकी माली हालत खराब हो गई है और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें वर्तमान में 7800 रुपये वेतन मिल रहा है, जो महंगाई के हिसाब से बहुत कम है। उन्होंने कम से कम 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक सफाई कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान आशा, राजेंद्र प्रजापति, श्यामलता, लीलावती, कलावती, अनीता, शेषमणि, कमली, अवधेश, अनीता, बसुही, शिवकुमार, लल्लन और पंकज सहित कई अन्य सफाईकर्मी मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.