मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news science exhibition organized in rkic chopan students took part in science exhibition

Sonbhadra News: आरकेआईसी चोपन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा.

रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शनी में उत्साह से भाग लिया और अपने मॉडल प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने छात्रों के प्रस्तुत किये गये मॉडल को सराहा।

sonbhadra

5:32 PM, Sep 22, 2025

Share:

Sonbhadra News: आरकेआईसी चोपन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा.
logo

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने छात्रों के प्रस्तुत किये गये मॉडल को सराहा।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन.

सोनभद्र।

सोमवार को रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें संजीव त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य जुगैल मुख्य अतिथि एवं संजय केसरी मंडल अध्यक्ष भाजपा चोपन मंडल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने मॉडल का प्रदर्शन किया।

Img

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, विज्ञान के अध्यापक मुकेश अशरफ, दयाशंकर मौर्य एवं लिपिक मोहन मिश्रा और शुभम कौशिक उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को आगे और बढ़ चढ़कर इस तरह के कार्यक्रमों में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया गया एवं उनके उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

मुख्य अतिथि संजीव त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों के समक्ष अपने सम्बोधन में कहा प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के अध्यापक बधाई के पात्र है, जिन्होंने उत्कृष्ट कार्यक्रम स्कूल में रखा। समय-समय पर ऐसे आयोजन विद्यालय में होना चाहिए, जिससे स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आए और प्रतियोगिता होने से छात्र और ज्यादा मेहनत लगन से अपनी प्रस्तुति देंगे।

Img

आज के दौर में बच्चे बहुत ज्यादा जागरुक है उन्हें जागरूक करने की जरूरत तो नहीं है लेकिन उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निकालने का कार्य अध्यापक जरूर करें और बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन से आज बच्चा जो प्रतिभाग कर रहा है इस आयोजन में आगे चलकर वह वैज्ञानिक इंजीनियर बने और अच्छे-अच्छे विषयों पर रिसर्च किया जाए भारत को आगे बढ़ाया जाए ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं।

Img

विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष चोपन संजय केसरी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है जो छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और व्यावहारिक सीखने को बढ़ावा देती है। यह छात्रों को विज्ञान के सिद्धांतों को प्रदर्शित करने, अपने विचारों को प्रस्तुत करने और अन्य छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रेरित करने का एक मंच प्रदान करती है। विज्ञान प्रदर्शनी से छात्रों की जिज्ञासा बढ़ती है और भविष्य के वैज्ञानिकों के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है। वही विद्यालय प्रशासन ने आए मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार प्रकट किया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.